- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Four Members Of The Indian Team’s Support Staff, Including The Head Coach, Are In Isolation, The Match Will Not Be Affected
लंदन18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रवि शास्त्री सहित स्टॉफ के चार सदस्यों को आइसोलेट किया गया है।
भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले एक हेड कोच रवि शास्त्री समेत भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ के चार सदस्यों को आइसोलेशन में रखा गया है। खबर है कि टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
सभी का हुआ RT-PCR टेस्ट
बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा- हेड कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरूण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल को आइसोलेशन में रखा गया है। सभी का RT-PCR परीक्षण हुआ है और वे टीम होटल में रहेंगे और टीम इंडिया के साथ तब तक यात्रा नहीं करेंगे जब तक कि मेडिकल टीम से पुष्टि नहीं हो जाती।
बीसीसीआई ने बयान में आगे कहा- टीम इंडिया के बाकी सदस्यों के भी दो फ्लो टेस्ट किए गए- एक बीती रात को और एक सुबह। जिन सदस्यों का टेस्ट निगेटिव आया है उनको ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन मैदान पर जाने की मंजूरी दी है।
चौथे मैच में भारत आगे
इस समय भारत और के बीच ओवल के मैदान पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। जहां तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 270 रन रहा। भारत ने तीसरे दिन तक 171 रनों की अहम बढ़त हासिल कर ली थी। फिलहाल मुकाबला भारतीय टीम के पक्ष में नजर आ रहा है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.