वॉशिंगटनएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
यूक्रेन तनाव की वजह से अमेरिकी शेयर मार्केट में भारी उथल-पुथल मच गई। नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स, S&P 500 और डॉव जोन्स (तीनों अमेरिकी स्टॉक मार्केट इंडेक्स हैं) में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। युद्ध की आहट से क्रिप्टो मार्केट भी सहम गया है। सबसे चर्चित क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन की वैल्यू 7.79% घट गई।
अमेरिकी शेयर बाजार वॉल स्ट्रीट पर ग्रोथ ऑरीएंटेड टेक्नोलॉजी और कम्युनिकेशन सर्विस सेक्टर को तगड़ा झटका लगा। युद्ध के संभावित खतरे की वजह से निवेशक डिफेंस सेक्टर, बॉन्ड और गोल्ड में इन्वेस्टमेंट पर फोकस कर रहे हैं। इसके अलावा अमेरिकी ट्रेजरी का उत्पादन घटने से भी मार्केट पर असर पड़ा है।
अमेरिका के तीनों प्रमुख स्टॉक मार्केट इंडेक्स में गिरावट
पूर्वी यूरोप में रूस और यूक्रेन तनाव की वजह से अमेरिका शेयर मार्केट में बेचैनी है।
गुरुवार को डॉव जोन्स 622.24 अंक यानी 1.78% गिरकर 34,312 पर आ गया, वहीं S&P 500 94.75 अंक यानी 2.12% की गिरावट के साथ 4,380 पर बंद हुआ; और नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स 407.38 अंक यानी 2.88% फिसलकर 13,716 पर पहुंच गया। डॉव में 30 नवंबर 2021 के बाद सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई, वहीं नैस्डैक 3 फरवरी के बाद पहली बार इतने नीचे पहुंचा है। बिटकॉइन की कीमत भी 2.57 लाख घटकर 30.43 लाख पर पहुंच गई।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व सख्त कदम उठा सकता है
युद्ध के संभावित खतरे की वजह से निवेशक ग्रोथ ऑरीएंटेड सेक्टर की जगह डिफेंस सेक्टर पर फोकस कर रहे हैं।
यूरोप कई मामलों में रूस पर निर्भर है, अगर युद्ध होता तो यूरोपीय अर्थव्यवस्था डगमगा जाएगी। इसके असर से अमेरिका में महंगाई बढ़ सकती है। आने वाले वक्त में महंगाई को काबू में रखने के लिए अमेरिकी फेडरल रिजर्व कड़े फैसले ले सकता है। इस वजह से निवेशक किसी भी बड़े जोखिम से बचना चाह रहे हैं।
कुछ हफ्ते पहले फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने तेज से बढ़ती महंगाई को देश के आर्थिक सुधार के लिए गंभीर खतरा बताया था। जिसके बाद से ही निवेशकों लग रहा है कि फेडरल रिजर्व इस साल मुद्रास्फीति से निपटने के लिए कई बार ब्याज दरें बढ़ाएगा। इससे कंपनियों के ऊंचे वैल्यूएशन और बढ़ती ब्याज दरों से भारी नुकसान की आशंका है।
बाइडेन को भी युद्ध की आशंका
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को कहा कि इस बात के कई संकेत हैं कि रूस अगले कुछ दिनों में यूक्रेन पर हमला कर सकता है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की आशंका जाहिर कर चुके हैं। रूस ने यूक्रेन बॉर्डर से अपनी सैनिकों के वापसी की बात कही है, लेकिन अमेरिका को अब भी उस पर भरोसा नहीं है। बुधवार को व्हाइट हाउस के संबोधन में बाइडेन ने कहा- हम रूस के वादों और दावों पर फिलहाल, भरोसा नहीं कर सकते।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.