- Hindi News
- Sports
- US Open Tennis 2022 Women’s Final Ons Jabeur Will Play Iga Swiatek
8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इस बार यूएस ओपन टेनिस ग्रैंड स्लैम के महिला सिंगल्स में नई चैम्पियन मिलेगी। शनिवार रात आर्थर ऐश स्टेडियम में पोलैंड की इगा स्वातेक और ट्यूनीशिया की ओंस जेबुर आमने-सामने होंगी। दोनों खिलाड़ी पहली बार इस ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची हैं। यह लगातार दूसरा साल होगा, जब साल के इस आखिरी मेजर को नई चैंपियन मिलेगी।
स्वतेक ने सेमीफाइनल में आर्यना को हराया
पिछले साल ब्रिटेन की एमा राडुकानू ने टाइटल जीता था। पांचवीं सीड जेबुर को सेमीफाइनल में फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया को हराने में महज 66 मिनट लगे। जबकि वर्ल्ड नंबर-1 स्वातेक को बेलारूस की आर्यना सबालेंका को मात देने में दो घंटे से ज्यादा पसीना बहाना पड़ा।
स्वातेक ने सेमीफाइनल में बेलारूस की आर्यना सबालेंक को मात देकर पहली बार फाइनल में पहुंची हैं।
जेबुर ने गार्सिया को हराकर फाइनल में पहुंची हैं
जेबुर ने 17वीं सीड गार्सिया को 6-1, 6-3 से मात दी। वे फाइनल में जगह बनाने वाली नॉर्थ अफ्रीकन, अरब और टूयूनीशिया की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। यह उनका लगातार दूसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल है। वे विम्बलडन के खिताबी मुकाबले में कजाखस्तान की एलिना रायबकिना से हार गई थीं।
जेबुर ने सेमीफाइनल में 17वीं सीड गार्सिया को 6-1, 6-3 से मात दी।
स्वातेक तीसरे ग्रैंड स्लैम टाइटल के लिए उतरेंगी
वहीं, पोलैंड की स्वातेक अपने तीसरे ग्रैंड स्लैम टाइटल के लिए उतरेंगी। उन्होंने बेलारूस की आर्यना सबालेंका से पहला सेट 3-6 से गंवा दिया था। इसके बाद लगातार दो सेट 6-1, 6-4 से जीतकर फाइनल में जगह बना ली। वे तीसरे सेट में भी 4-2 से पीछे थीं, लेकिन लगातार गेम जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। वे पहली बार उस सरफेस के फाइनल में पहुंची हैं, जो लाल और फिसलन भरा नहीं हैं। स्वातेक दो बार लाल बजरी वाला फ्रेंच ओपन जीत चुकी हैं। उन्होंने मौजूदा सीजन में छह टाइटल जीते हैं और फुल फॉर्म में हैं।
ओंस और इगा में है बराबरी की टक्कर
ओंस जेबुर और इगा स्वातेकअब तक चार बार आमने-सामने हो चुकी हैं। इनमें दोनों खिलाड़ी एक दूसरे को दो-दो बार हरा चुकी हैं। इगा ने 2019 में वाशिंगटन डीसी में जेबुर को हराया था। इसके बाद जेबुर ने 2021 में विंबलडन के प्री क्वार्टर फाइनल और सिनसिनाटी ओपन में हराया था। इसके बाद स्वातेक ने इस साल रोम में ओंस को शिकस्त दी। सर्विस, रिटर्न, डिफेंस के मामले में भी दोनों खिलाड़ियों में लगभग बराबर की टक्कर है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.