- Hindi News
- Business
- Yes Bank Q1 Results: YES Bank’s Net Profit Rises 10.3% In Q1, NII Grows 8.1% To Rs 2,000 Crore
मुंबई10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज यस बैंक (Yes Bank) ने शनिवार (22 जुलाई) को Q1FY24 यानी पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के रिजल्ट्स अनाउंस कर दिए हैं। पहली तिमाही में यस बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 10.3% और तिमाही आधार पर 69.2% बढ़कर 342.52 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में यह 314.3 करोड़ रुपए रहा था।
रिजल्ट के पहले यस बैंक का शेयर शुक्रवार को 1.98% बढ़कर 18 रुपए पर बंद हुआ।
Q1 में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 8% बढ़ी
Q1 में यस बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी सालाना आधार पर 8.1% बढ़कर करीब 2 हजार करोड़ रुपए रही। जून तिमाही में बैंक की एसेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ है। बैंक का ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) 2% रहा। पिछले साल की समान तिमाही में यह 13.4% रहा था। हालांकि, इस तिमाही में बैंक का नेट NPA 1% रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 4.2% रहा था।
नेट इंटरेस्ट मार्जिन बढ़कर 2.5% रहा
जून तिमाही में बैंक का प्रोविजन्स दोगुने से ज्यादा बढ़कर 360 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इस तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन सालाना आधार पर 0.10% बढ़कर 2.5%, नेट एडवांसेज 7.4% बढ़कर 2,00,204 करोड़ रुपए और टोटल डिपॉजिट्स 13.5% बढ़कर 2,19,369 करोड़ रुपए रहा।
यस बैंक की लोन बुक में हुआ सुधार
यस बैंक की लोन बुक की बात करें तो इसमें सुधार हुआ है और रिटेल एवडवांसेज की हिस्सेदारी तिमाही आधार पर 38.6% से बढ़कर 47.2% पर पहुंच गई है। लोन बुक में 14% हिस्सा SME, 14% मीडियम कॉर्पोरेट और 25% कॉर्पोरेट का है। बैंक की टोटल बैलेंस शीट सालाना आधार पर 11.7% बढ़ी है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.