- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Relax To Mithali Jhulan; Harmanpreet, Smriti Mandhana And Deepti Sharma Were The Captains Of The Teams
मुंबई28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने विमेंस टी-20 चैलेंज ट्रॉफी के लिए तीनों टीमों की घोषणा कर दी है। भारतीय कप्तान मिताली राज और अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को आराम दिया गया है। जबकि हरमनप्रीत कौर को सुपरनोवाज की कप्तान बनाई गई हैं। जबकि स्मृति मंधाना को ट्रेलब्लेजर और दीप्ति शर्मा को वेलोसिटी टीम की कमान सौंपी गई है। यह टूर्नामेंट 23 से 28 के बीच पुणे में खेला जाएगा।
12 विदेशी खिलाड़ियों को मौका
हर टीम में 16 खिलाड़ियों को चुना गया है। इनमें 4-4 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। यानी तीनों टीमों को मिलाकर 12 खिलाड़ियों को मौका दिया है। ये खिलाड़ी साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया की हैं।
खेले जाएंगे चार मैच
टूर्नामेंट में कुल 4 मुकाबले खेले जाएंगे। तीनों टीमों में पहले आपस में खेलेंगी। उसके बाद टॉप-2 टीमों के बीच 28 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। सीजन का पहला मुकाबला 23 मई सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर के बीच मुकाबले के साथ खेला जाएगा।
मैच शेड्युल
तारीख | किसके बीच मैच | कहां | समय |
23 मई | सुपरनोवाज Vs ट्रेलब्लेजर | एमसीए स्टेडियम, पुणे | शाम 7.30 बजे |
24 मई | सुपरनोवाज Vs वेलोसिटी | एमसीए स्टेडियम, पुणे | दोपहर 3.30 बजे |
26 मई | वेलोसिटी Vs ट्रेलब्लेजर | एमसीए स्टेडियम, पुणे | शाम 7.30 बजे |
28 मई | टॉप दो टीमों के बीच | एमसीए स्टेडियम, पुणे | शाम 7.30 बजे |
विमेंस टी-20 चैलेंज ट्रॉफी के लिए टीमें
सुपरनोवाज: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), आयुषी सोनी, चंदू वी, डिएंड्रा डॉटिन, तानिया भाटिया, एलाना किंग, हरलीन देओल, मेघना सिंह, , पूजा वस्त्राकर, प्रिया पुनिया, राशि कनौजिया,मोनिका पटेल, मुस्कान मलिक, सोफी एक्लेस्टोन, सुने लुस, मानसी जोशी
ट्रेलब्लेज़र: स्मृति मंधाना (कप्तान), हैली मैथ्यूज, जेम्मिाह रोड्रिग्स, पूनम यादव, अरुंधति रेड्डी, प्रियंका प्रियदर्शिनी, ऋचा घोष, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह, एस मेघना, सलमा खातून,सैका इशाक, शर्मिन अख्तर, सुजाता मलिक,सोफिया ब्राउन, एसबी पोखरकर।
वेलोसिटी: दीप्ति शर्मा (कप्तान), स्नेह राणा, शेफाली वर्मा, केपी नवगीर, कीर्ति जेम्स, अयाबोंगा खाका, कैथरीन क्रॉस, माया सोनवणे, लौरा वोल्वार्ड्ट, आरती केदार, राधा यादव, नत्थाकन चंतम,सिमरन बहादुर, शिवली शिंदे, यास्तिका भाटिया, प्रणवी चंद्रा।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.