- Hindi News
- Business
- LPG Cylinder Becomes Cheaper By Rs 46, New Rates Come Into Effect From 1st May
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली9 घंटे पहले
केंद्र सरकार ने LPG सिलेंडर को लेकर थोड़ी राहत दी है। सरकार ने 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 45.50 रुपए कटौती की है। नए रेट एक मई से लागू हो गए हैं। 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि पिछले महीने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 10 रुपए की कटौती की गई थी।
कमर्शियल गैस सिलेंडर भी हुआ महंगा
19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर 45.50 रुपए सस्ता होकर 1595.50 का हो गया है। उसी तरह मुंबई का रेट अब 1545.00 रुपए प्रति सिलिंडर हो गया है।
प्रमुख शहरों में 19 किलोग्राम LPG गैस सिलेंडर की कीमत
शहर | दाम (रुपए में) |
दिल्ली | 1595.50 |
मुंबई | 1545.00 |
कोलकाता | 1667.50 |
चेन्नई | 1725.50 |
दिसंबर से अब तक 215 रुपए बढ़ी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत
नवंबर में दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 594 रुपए थी। 1 दिसंबर को इसकी कीमत बढ़कर 644 रुपए हो गई थी। 15 दिसंबर को 50 रुपए की बढ़ोतरी के साथ इसकी कीमत 694 रुपए हो गई। 4 फरवरी को कीमत 25 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 719 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई।
इसके बाद 15 फरवरी को फिर 50 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए। 25 फरवरी को 25 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया। 1 मार्च को 25 रुपए की बढ़ोतरी के बाद सिलेंडर की कीमत 819 रुपए पर पहुंच गई। इसके बाद 1 अप्रैल को 10 रुपए की कटौती की गई थी। इस प्रकार दिसंबर से अब तक घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 215 रुपए की बढ़ोतरी की गई।
पिछले 7 सालों में गैस सिलेंडर की कीमत दोगुनी हुई
पिछले 7 सालों में घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) की कीमत दोगुनी होकर 809 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है। 1 मार्च 2014 को 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 410.5 रुपए थी जो अब 809 रुपए है। वहीं पेट्रोल की बात करें तो 7 साल पहले पेट्रोल 70 रुपए प्रति लीटर के करीब था जो अब 100 रुपए प्रति लीटर के पार निकल गया है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.