- Hindi News
- National
- Mamta Banerjee To PM Narendra Modi Over Sourav Ganguly ICC Elections | WB News
कोलकाताएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वे सौरव गांगुली को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का चुनाव लड़ने की अनुमति दें। ममता ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार राजनीतिक रूप से निर्णय न ले। वह क्रिकेट और खेल के लिए सोचे।
ममता की इस अपील पर बंगाल में भाजपा के विधायक और विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने निशाना साधा है। अधिकारी ने ममता से कहा- अगर ममता बनर्जी सौरव गांगुली का कार्यकाल बढ़ाना चाहती थीं तो उन्हें शाहरुख खान की जगह पश्चिम बंगाल का ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहिए था। दीदी खेलों में राजनीति न करें। पीएम मोदी इन चीजों से दूर रहते हैं।
ममता बोलीं- सौरव को गलत तरीके से हटाया गया
कोलकाता एयरपोर्ट पर सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सौरव गांगुली किसी राजनीतिक दल के सदस्य नहीं हैं। वे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष थे। उन्हें अनुचित तरीके से बाहर किया गया। मुआवजे के तौर पर केंद्र सरकार को उन्हें ICC चुनाव के लिए नॉमिनेट करना चाहिए।
ममता ने कहा- मैं सभी देशवासियों की ओर से कह रही हूं। सौरव गांगुली हमारा गौरव हैं, उन्होंने अपने खेल और प्रशासनिक करियर को कुशलता से मैनेज किया है। वह एक लोकप्रिय व्यक्ति हैं, इसलिए उन्हें वंचित किया जा रहा है।
बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव लड़ेंगे सौरव
सौरव गांगुली अब बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) का चुनाव लड़ने जा रहे हैं। गांगुली पहले भी CAB के अध्यक्ष रह चुके हैं। बता दें कि साल 2015 में जगमोहन डालमिया के निधन के बाद गांगुली ने यह पद संभाला था। इसके बाद 2019 में वे BCCI के अध्यक्ष बन गए। अब सौरव गांगुली BCCI प्रेसिडेंट दोबारा नहीं बनेंगे। BCCI के नए प्रेसिडेंट का चुनाव 18 अक्टूबर को मुंबई में होना है।
सौरव गांगुली से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं…
गांगुली बोले- आप हमेशा नहीं खेल सकते
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का BCCI अध्यक्ष पद से हटना लगभग तय हो गया है। इस पर गांगुली ने कोलकाता में कहा कि आप हमेशा टीम के लिए नहीं खेल सकते हैं और न ही हमेशा प्रशासन में रह सकते हैं। इस दौरान BCCI अध्यक्ष ने भविष्य का संकेत देते हुए कहा कि वे कुछ बड़ा करने की सोच रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं। वे लंबे समय से प्रशासक रहे हैं और अब कुछ और करना चाहते हैं। पढ़ें पूरी खबर…
दूसरी बार बनना चाहते थे BCCI प्रेसिडेंट, IPL चेयरमैन भी नहीं बने
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को अब नया अध्यक्ष मिलना लगभग तय हो गया है। सौरव गांगुली की जगह 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे रोजर बिन्नी नए अध्यक्ष बन सकते हैं। क्रिकबज के मुताबिक सौरव दूसरी बार BCCI अध्यक्ष बनना चाहते थे, लेकिन बोर्ड मीटिंग में स्टेट्स बोर्ड के अधिकारी इसके पक्ष में नहीं थे। BCCI की परंपरा है कि पुराना अध्यक्ष ही नए अध्यक्ष का नाम प्रस्तावित करता है, लेकिन गांगुली ने ये नहीं किया। पढ़ें पूरी खबर…
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.