- Hindi News
- Business
- Bhaskar Analysis: The Effect Of Recession In America Will Be Seen, By December The Price Of Gold May Be 60 Thousand
मुंबई2 दिन पहले
- कॉपी लिंक
सोने की कीमत अगले चार महीनों में करीब 16% बढ़ सकती है। घरेलू बाजार में अभी सोना 52,000 रुपए प्रति 10 ग्राम से नीचे और अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,756 डॉलर प्रति आउंस है। लेकिन, भारत समेत दुनियाभर के विश्लेषकों का अनुमान है कि इस साल के आखिर तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2,000 डॉलर और घरेलू बाजार में 60,000 रुपए तक पहुंच सकता है।
विश्लेषकों के मुताबिक, देश में जरूर महंगाई कम हो रही है, लेकिन वैश्विक पैमाने पर कीमतें लंबे समय तक ऊंची रह सकती हैं। इससे सोने को सपोर्ट मिल रहा है, क्योंकि इसे महंगाई से बचाव का साधन (हेजिंग) माना जाता है। यानी महंगाई बढ़ने पर सोने में निवेश बढ़ जाता है। कई दूसरी परिस्थितियां भी सोने के अनुकूल हैं। मसलन अमेरिका में मंदी की आशंका, ब्याज दरों में बढ़ोतरी थमने के आसार, शेयर बाजारों में गैर-वाजिब तेजी और भू-राजनीतिक तनाव।
आगामी महीनों में सोने में तेजी की संभावना के बड़े कारण
1. स्थिर महंगाई: ब्लूमबर्ग के मुताबिक, ऊंची महंगाई दर लंबे समय तक रहेगी। ऐसे में फेड आगे भी आक्रामक तरीके से ब्याज दरें बढ़ाकर आर्थिक मंदी की तरफ नहीं बढ़ना चाहेगा।
2. डॉलर इंडेक्स: वेल्स फार्गो के जॉन ला फोर्ज का मानना है कि डॉलर इंडेक्स 20 साल के ऊंचे स्तर 113 से नीचे रहेगा। ऐसा होने पर सोने में 150-200 डॉलर की तेजी आ सकती है।
3. मंदी की आशंका: अमेरिकी फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी वेल्स फार्गो के मुताबिक, अक्टूबर या नवंबर में अमेरिका में मंदी शुरू होगी। ऐसे हालात में डॉलर कमजोर होता है और सोने में तेजी आती है।
4. माइनिंग लागत: आईआईएफएल सिक्युरिटीज के कमोडिटी वीपी अनुज गुप्ता ने बताया कि एक साल में गोल्ड माइनिंग लागत 7% बढ़कर 1,173 डॉलर प्रति आउंस होने से सोने की सप्लाई कॉस्ट बढ़ने लगी है।
ऐतिहासिक ट्रेंड सोने के सपोर्ट में
केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने कहा कि गोल्ड अंडरवैल्यूड है। यानी सोने की कीमत उतनी नहीं है, जितनी होनी चाहिए, जबकि आगे मंदी का अंदेशा है। 2008 की मंदी से 6-8 महीने पहले भी गोल्ड अंडरवैल्यूड था। इसका मतलब है कि यह तेजी से पहले की स्थिरता है। दूसरी ओर ओवरवैल्यूड शेयर बाजार में गिरावट शुरू होने पर सोने में निवेश बढ़ना तय है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.