- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs South Africa World Cup; Kagiso Rabada Catches Send Virat Kohli Hardik Pandya Pavilion
पर्थ2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप में पर्थ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की बैटिंग अच्छी नहीं रही। 49 रन के स्कोर पर 5 विकेट गिर गए थे। साउथ अफ्रीका के बॉलर्स को विकेट से तो भरपूर मदद मिल ही रही थी। इसके अलावा उनकी फील्डिंग जबरदस्त थी।
पेस बॉलर कागिसो राबाडा के दो कैच तो बेहद खास रहे। पहले कैच से विराट तो दूसरे से हार्दिक पंड्या चलते बने।
मैच के सातवें ओवर की पांचवीं गेंद एनगिडी ने बाउंसर फेंकी। विराट ने इसे हुक कर दिया। बॉल तैरती हुई डीप फाइन लेग के पास पहुंची, यह काफी दूरी थी, लेकिन रबाडा ने दाहिनी तरफ लंबी दौड़ लगाकर यह कैच पकड़ लिया। विराट 11 गेंदों 12 रन बनाकर आउट हुए।
एनगिडी गेंद पर हार्दिक पंड्या की डाइव लगाकर रबाडा ने कैच पकड़ा।
दूसरा कैच हार्दिक पंड्या का रहा। 9वें ओवर में एनगिडी ने पंड्या की बॉडी को टारगेट किया और शॉर्ट गेंद फेंकी। हार्दिक ने इसे फाइन लेग की तरफ खेला। गेंद हवा में थी और रबाडा से काफी दूर भी। रबाडा पहले तो बॉल तक पहुंचे और फिर डाइव लगाकर इसे हाथों में समेट लिया। पंड्या 3 गेंदों पर 2 रन बनाकर आउट हुए।
विराट कोहली एनगिडी की गेंद पर आउट हुए। उनका कैच रबाडा ने पकड़ा।
भारत के आठ खिलाड़ी कैच आउट
भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 विकेट खोकर 133 रन बनाए। मोहम्मद शमी को छोड़कर आउट होने वाले सभी आठ खिलाड़ी कैच आउट हुए। भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन सूर्य कुमार यादव ने बनाए। उन्होंने 40 गेंदों में 68 रन स्कोर किए। 4 छक्के और 3 छक्के जड़े।
विराट कोहली के टी-20 वर्ल्ड कप में 1000 रन
विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरा करने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अब तक 22 पारियों में 83 की औसत से 1001 रन बनाए हैं। इनमें 12 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। कोहली से पहले श्रीलंका के महेला जयवर्धने ऐसा कर चुके हैं। उन्होंने 31पारियों में 39 की औसत से 1016 रन बनाए हैं। एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.