- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs Nepal Asia Cup Match Result Updates; Virat Kohli Rohit Sharma Shubman Gill | IND VS NEP Playing 11
कैंडी2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में प्रवेश कर लिया है। अब टीम का मुकाबला 10 सितंबर को पाकिस्तान से होगा।
भारत ने सोमवार को नेपाल की टीम को 10 विकेट से हराया। इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में भारत के नाम 3 अंक हो गए हैं। इस ग्रुप से पाकिस्तान टीम 3 पॉइंट्स के साथ पहले ही सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। नेपाल दोनों मैच हारकर बाहर हो गया।
कैंडी के पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में नेपाल ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवर में 230 रन बनाए। जवाब में भारत ने 2.1 ओवर में 17 रन बनाए थे कि बारिश आ गई। ऐसे में अंपायर्स ने भारत को DLS मैथड के तहत 23 ओवर में 145 रन का रिवाइज्ड टारगेट दिया, जिसे रोहित-गिल की जोड़ी ने 20.1 ओवर में हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा 74 और शुभमन गिल 63 रन पर नाबाद रहे। आगे पढ़िए रिकॉर्ड, मैच विनर्स की परफॉर्मेंस, एनालिसिस और मैच रिपोर्ट
रोहित इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बैटर
रोहित एशिया कप में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले भारतीय बने। उन्होंने नेपाल के खिलाफ एशिया कप में अपनी 9वीं फिफ्टी लगाई, उनके नाम एक सेंचुरी भी है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 9 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए हैं। विराट कोहली के नाम टूर्नामेंट में 8 फिफ्टी प्लस स्कोर हैं।
रोहित शर्मा ने नेपाल के खिलाफ मैच में 5 छक्के लगाए। इसी के साथ उनके श्रीलंका में 28 छक्के हो गए हैं। वह श्रीलंका में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने। उन्होंने सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम श्रीलंका में 25 छक्के हैं।
आगे ग्राफिक्स में देखिए मैच विनर्स की परफॉर्मेंस
एनालिसिस: रोहित-गिल का जवाब नहीं खोज सका नेपाल
टॉस हारकर बैटिंग करने उतरे नेपाली बैटर्स ने प्रभावी बल्लेबाजी की। खासकर आसिफ शेख और सोमपाल कामी ने। दोनों ने सिराज, शमी, शार्दूल, पंड्या, जडेजा और कुलदीप जैसे दिग्गज गेंदबाजों का बखूबी सामना किया, लेकिन नेपाली गेंदबाज टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की काट नहीं तलाश सके और 10 विकेट से मुकाबला गंवाना पड़ा।
नेपाल की टीम ने 230 का सामान्य सा स्कोर बनाया, लेकिन कद के हिसाब से बल्लेबाजों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। भारतीय पारी में रोहित को महज एक जीवनदान मिला, जबकि गिल ने पूरी पारी में कोई गलत शॉर्ट नहीं खेला। देखें भारत-नेपाल मैच का स्कोरकार्ड
यहां से LIVE कवरेज
पावरप्ले-1 : 5 ओवर में भारत ने 31 रन बनाए
बारिश के बाद खेल फिर शुरू हुआ और भारत को 23 ओवर में 145 रन बनाने का टारगेट मिला। पहला पावरप्ले 5 ओवर तक का रहा, भारत ने इसमें बगैर नुकसान के 31 रन बनाए। रोहित शर्मा और शुभमन गिल दोनों ही क्रीज पर रहे। दूसरी ओर नेपाल ने स्पिनर ललित राजबंशी से अटैक करवाया।
10 विकेट से जीता भारत
भारतीय ओपनर्स ने 23 ओवर में 145 रनों का रिवाइज्ड टारगेट 20.1 ओवर में हासिल कर लिया। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 121 बॉल पर 147 रनों की अविजित पार्टनरशिप की।
इस जोड़ी ने बारिश से पहले भारत को संभली शुरुआत दिलाई। दोनों ने 17 रन जोड़े थे कि बारिश आ गई। ऐसे में मैच रोकना पड़ा। मुकाबला जब दोबारा शुरू हुआ, तो दोनों भारतीय बल्लेबाज लय में दिखे। रोहित-गिल दोनों ने दर्शनीय शॉट्स जमाए और टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई।
यहां से नेपाल की पारी…
आसिफ की फिफ्टी के सहारे नेपाल ने बनाए 230 रन
नेपाल ने भारतीय गेंदबाजों की पोल खोली और शमी, सिराज, शार्दूल, पंड्या, जडेजा और कुलदीप जैसे दिग्गजों के सामने 50 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 230 रन बनाए। यह वही नेपाल टीम है, जो पाकिस्तान के सामाने 104 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
टॉस हारकर बैटिंग करते हुए नेपाल की ओर से आसिफ शेख ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। नंबर-8 बल्लेबाज सोमपाल कामी ने 48 रन की पारी खेली। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए।
आसिफ शेख ने 88 गेंद पर फिफ्टी पूरी की
नेपाल के ओपनर आसिफ शेख ने वनडे करियर की दसवीं फिफ्टी जमाई। उन्होंने 97 गेंद पर 59.79 के स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए। आसिफ को दूसरे ओवर में जीवनदान मिला था, लेकिन यहां से उन्होंने अपनी पारी बिल्ड की और 88 गेंद पर हाफ सेंचुरी लगाई।
नेपाल के बाकी बैटर्स में सोमपाल कामी ने 48, कुशल भुर्तेल ने 38, दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 29 और गुलशन झा ने 23 रन बनाए। इनके अलावा 6 बैटर्स दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके।
जडेजा ने 3 विकेट लिए
भारत से रवींद्र जडेजा ने महज 40 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके साथ मोहम्मद सिराज को भी 3 विकेट मिले। वहीं मोहम्मद शमी, शार्दूल ठाकुर और हार्दिक पंड्या के हिस्से 1-1 विकेट आया। जबकि एक बैटर रन आउट हुआ।
ओपनर्स ने 65 रन की पार्टनरशिप की
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी नेपाल टीम को शुरुआती 6 ओवर में ही 3 जीवनदान मिल गए। टीम के ओपनर्स कुशल भुर्तेल और आसिफ शेख ने इन मौकों का फायदा उठाया और 9वें ओवर में फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली।
10वें ओवर में भुर्तेल 38 रन बनाकर आउट हुए और ओपनिंग पार्टनरशिप टूटी। दोनों ने 59 गेंद पर 65 रन जोड़े। 10 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 65 रन रहा।
श्रेयस, विराट और ईशान ने आसान कैच छोड़े
भारत ने 5 ओवर के अंदर 3 आसान कैच छोड़े। पहले ओवर की आखिरी बॉल पर श्रेयस अय्यर ने फर्स्ट स्लिप में मौका गंवाया। दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर विराट कोहली ने शॉर्ट कवर्स पर कैच छोड़ दिया। फिर पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर विकेटकीपर ईशान किशन ने कैच छोड़ दिया। ईशान और श्रेयस ने कुशल भुर्तेल, वहीं विराट ने आसिफ शेख को जीवनदान दिया।
विराट कोहली ने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर शॉर्ट कवर्स पर आसान सा कैच छोड़ा।
ऐसे गिरे नेपाल के विकेट
- पहला (कुशल भुर्तेल- 38 रन): 10वें ओवर की पांचवीं बॉल शार्दूल ठाकुर ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर फेंकी। कुशल भुर्तेल फ्रंटफुट डिफेंस करने गए, लेकिन बॉल बैट के बाहरी किनारे से लगकर विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों में चली गई।
- दूसरा (भीम शारकी- 7 रन): 16वें ओवर की आखिरी बॉल रवींद्र जडेजा ने गुड लेंथ पर ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी। भीम शारकी ड्राइव करने गए, लेकिन बॉल बैट से लगकर स्टंप्स से टकरा गई।
- तीसरा (रोहित पौडेल- 5 रन): 20वें ओवर की आखिरी बॉल रवींद्र जडेजा ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर फेंकी। रोहित पौडेल कट करने गए, लेकिन फर्स्ट स्पिल में रोहित शर्मा के हाथों कैच हो गए।
- चौथा (कुशल माला- 2 रन): 22वें ओवर की पांचवीं बॉल रवींद्र जडेजा ने ऑफ स्टंप पर फुलर लेंथ फेंकी। कुशल माला बड़ा शॉट खेलने गए, लेकिन मिड-ऑफ पर कैच हो गए।
- पांचवां: (आसिफ शेख- 58 रन): 30वें ओवर की 5वीं बॉल पर सिराज ने कोहली के हाथों कैच कराया।
- छठा: (गुलशन झा- 23 रन): 32वें ओवर की 5वीं बॉल पर सिराज ने विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच कराया।
- सातवां: (दीपेंद्र सिंह ऐरी- 29 रन): 42वें ओवर की पहली बॉल पर हार्दिक पंड्या ने LWB कर दिया। ऑफ कटर बॉल को फ्लिक करना चाहते थे और बॉल पैड से टकराई।
- आठवां (सोमपाल कामी- 48 रन): 48वें ओवर की दूसरी बॉल मोहम्मद शमी ने शॉर्ट पिच फेंकी। सोमपाल थर्ड मैन पर सिंगल लेने गए, लेकिन बॉल विकेटकीपर ईशान किशन के पास चली गई। किशन ने डाइव मारकर बेहतरीन कैच कर लिया।
- नौवां (संदीप लामिछाने- 9 रन): 48वें ओवर की चौथी बॉल पर रन आउट हो गए।
- दसवां (ललित राजबंशी- 0 रन): 49वें ओवर की दूसरी बॉल सिराज ने फुलर लेंथ फेंकी। राजबंशी बोल्ड हो गए।
बुमराह की जगह शमी को मौका
टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को मौका मिला है। बुमराह अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए रविवार को ही मुंबई लौट गए थे। वहीं नेपाल टीम में आरिफ शेख की जगह भीम शारकी को मौका दिया गया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11…
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।
नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), भीम शारकी, सोमपाल कामी, गुलशन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल माला, संदीप लामिछाने, करण केसी और ललित राजबंशी।
नेपाल-भारत मैच के फोटोज…
नेपाल के भीम शारकी 7 रन बनाकर बोल्ड हो गए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने पवेलियन भेजा।
रोहित शर्मा ने नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल का कैच पकड़ा। पौडेल 5 रन ही बना सके।
शार्दूल ठाकुर ने भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने कुशल भुर्तेल को कैच कराया।
नेशनल एंथम के दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ी।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
मैच से पहले वॉर्म-अप के दौरान भारत के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर।
मैच से पहले वॉर्म-अप करते विराट कोहली और हार्दिक पंड्या।
स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें…
कोलंबो से शिफ्ट हो सकते हैं एशिया कप मुकाबले:शहर में बाढ़ जैसे हालात, सुपर-4 स्टेज के लिए कैंडी और दाम्बुला के ऑप्शन
एशिया कप 2023 में सुपर-4 स्टेज के मैच कोलंबो से किसी और शहर में शिफ्ट हो सकते हैं। कोलंबो में इस वक्त बाढ़ जैसे हालात हैं, जिसे देखते हुए श्रीलंका के कैंडी या दाम्बुला शहर में मैच कराए जा सकते हैं। कोलंबो में फाइनल और सुपर-4 स्टेज के 5 मैच होने हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
मुजीब उर रहमान हिट विकेट हुए:मुश्फिुकर का डाइविंग कैच, मेहदी हसन शतक बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए; बांग्लादेश-अफगानिस्तान मैच के मोमेंट्स
बांग्लादेश ने एशिया कप के चौथे मुकाबले में अफगानिस्तान को 89 रन से हरा दिया। अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान हिट विकेट हुए। उन्होंने तस्कीन अहमद की बॉल पर छक्का लगाया, लेकिन उनका पैर स्टंप्स से जा लगा। मेहदी हसन मिराज शतक बनाने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.