- Hindi News
- Sports
- Cricket
- IND VS AUS: Indian Women’s Cricket Team Will Play First Day night Pink Ball Test Against Australia In September
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुंबई2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय महिला टीम ने पिछले 15 साल में सिर्फ 5 टेस्ट खेले हैं। इसमें से 3 टेस्ट भारत ने 2006 में खेले थे। उसके बाद से टीम सिर्फ 2 टेस्ट खेल सकी है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस साल अपना पहला डे-नाइट (पिंक बॉल) टेस्ट खेलेगी। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में 30 सितंबर को खेला जाएगा। BCCI सचिव जय शाह ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की।
भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 साल बाद टेस्ट खेलेगी। दोनों टीमों के बीच पिछला टेस्ट 2006 में खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम टी-20 और वनडे सीरीज भी खेलेगी। वनडे सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से और टी-20 सीरीज की शुरुआत 7 अक्टूबर से होगी।
इंडियन वुमन्स टीम VS ऑस्ट्रेलिया वुमन्स टीम शेड्यूल :
तारीख | मैच | ग्राउंड |
19 सितंबर | पहला वनडे (डे-नाइट) | नॉर्थ सिडनी ओवल |
22 सितंबर | दूसरा वनडे | जंक्शन ओवल |
24 सितंबर | तीसरा वनडे | जंक्शन ओवल |
30 सितंबर से 3 अक्टूबर | डे-नाइट टेस्ट | पर्थ |
7 अक्टूबर | पहला टी-20 | नॉर्थ सिडनी ओवल |
9 अक्टूबर | दूसरा टी-20 | नॉर्थ सिडनी ओवल |
11 अक्टूबर | तीसरा टी-20 | नॉर्थ सिडनी ओवल |
महिलाओं में अब तक सिर्फ 1 पिंक बॉल टेस्ट
महिला क्रिकेट में अब तक सिर्फ 1 पिंक बॉल टेस्ट खेला गया है। 2017 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया पिंक बॉल टेस्ट ड्रॉ रहा था। वहीं, पुरुष टीम अब तक कुल 16 डे-नाइट टेस्ट मैच खेल चुकी है। इसमें से भारत ने बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट खेले हैं।
BCCI सचिव जय शाह ने पोस्ट में क्या लिखा?
जय शाह ने अपने पोस्ट में लिखा- महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने की अपनी वादे को आगे बढ़ाते हुए मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि टीम इंडिया इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट खेलेगी।
भेदभाव के लिए BCCI की आलोचना हुई थी
BCCI का यह फैसला उस वक्त आया है, जब महिला टीम को लेकर गैर-जिम्मेदार बर्ताव के लिए उनकी आलोचना की जा रही है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2020 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से सिर्फ साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक इंटरनेशनल सीरीज खेली है।
2014 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान बैटिंग करती स्मृति मंधाना।
अगले 5 महीने में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ही सिर्फ ऐसी दो महिला क्रिकेट टीम है, जो लगातार टेस्ट खेलती रहती है। भारतीय महिला टीम अगले 5 महीने में इन दोनों के खिलाफ टेस्ट खेलेगी। टीम को अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर भी जाना है। वहां, उन्हें 16 जून से इकलौता टेस्ट खेलना है। यह भारतीय महिला टीम का 2014 के बाद पहला टेस्ट मैच होगा। इसके बाद टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे और इतने ही टी-20 खेलेगी।
पिछले 10 साल में सिर्फ 5 टेस्ट खेली टीम इंडिया
भारतीय महिला टीम ने 1976 से लेकर अब तक कुल 36 टेस्ट खेले हैं। इसमें से टीम को 5 में जीत मिली। वहीं, 6 टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा। 25 टेस्ट ड्रॉ रहे। भारतीय टीम ने पिछले 15 साल में सिर्फ 5 टेस्ट खेले हैं। इसमें से भी 3 टेस्ट टीम ने 2006 में खेले थे।
इंग्लैंड के नाम सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड
इंग्लैंड टीम के नाम सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 1934 से लेकर अब तक कुल 95 टेस्ट खेले हैं। इसमें से उन्हें 20 में जीत और 14 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। 61 टेस्ट ड्रॉ रहे। जबकि, ऑस्ट्रेलिया 74 टेस्ट और न्यूजीलैंड 45 टेस्ट के साथ तीसरे नंबर पर है।
भारतीय महिला टीम 15 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट खेलेगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का खराब रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 9 टेस्ट मैच हुए हैं। इसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 4 टेस्ट जीते हैं। जबकि, 5 मैच ड्रॉ रहा। भारत ने 1977 में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था। इसके बाद 1983-84 में भारतीय टीम ने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली। यह 4 टेस्ट ड्रॉ रहे।
1990-91 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया टूर पर 3 टेस्ट की सीरीज खेली। ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से इसे अपने नाम किया। दोनों के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज 2006 में खेली गई। तब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2 टेस्ट मैच की सीरीज में 1-0 से हराया था। भारतीय महिला टीम इस रिकॉर्ड को बेहतर करने उतरेगी।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने भी फैसले का स्वागत किया
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने भी डे-नाइट टेस्ट के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हम लंबे समय से कहते आ रहे हैं कि महिलाओं में टेस्ट क्रिकेट होना चाहिए। यह रोमांचक होता है। भारतीय टीम अगले महीने इंग्लैंड में टेस्ट खेलेगी। इससे पता चलेगा कि वह चुनौती के लिए तैयार हैं या नहीं।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.