- Hindi News
- Sports
- 30 Players Took Entry From Wagah Border; BCCI Has Refused To Go To Pakistan To Play Cricket Asia Cup
लाहौरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
टूर्नामेंट का फाइनल 30 मई को खेला जाएगा।
क्रिकेट में भारत -पाकिस्तान के बीच एशिया कप के वेन्यू को लेकर चल रही गहमागहमी के बीच ताश के पत्तों का खेल कॉन्ट्रैक्ट ब्रिज की भारतीय टीम पाकिस्तान के लाहौर पहुंची। दरअसल, पाकिस्तान में ब्रिज फेडरेशन एशियन चैंपियनशिप खेली जा रही है। इसमें भारतीय टीम भी हिस्सा ले रही है।
5 मई से खेली जा रही चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए 30 सदस्यीय भारतीय टीम गुरुवार को वाघा बॉर्डर के रास्ते लाहौर पहुंची थी।
पाकिस्तान ब्रिज फेडरेशन के अध्यक्ष मुबाशेर लुकमान (हरी शर्ट में) लाहौर में भारतीय टीम के खिलाड़ियों को गिफ्ट देते हुए।
टूर्नामेंट लाहौर में जारी है, फाइनल 13 मई को होगा।
क्या होता है कॉन्ट्रैक्ट ब्रिज गेम
ब्रिज की शुरूआत वर्ल्ड ब्रिज फेडरेशन नाम की संस्था ने की। इसे ट्रिक-टेकिंग कार्ड गेम भी कहा जाता है। साल 1958 में नॉर्वे के ओस्लो शहर में इसकी शुरुआत हुई थी। इस खेल में हर एक टीम के दो खिलाड़ी शामिल होते हैं। खेल लगातार 7 दिनों तक खेला जाता है। हर एक दिन खेल को खेलने वाले प्लेयर्स लगातार इसे 7 घंटे तक बैठकर खेलते हैं।
खेल में कार्ड के 52 पत्तों में से 13 पत्ते हर एक खिलाड़ी को बांटे जाते हैं। खिलाड़ी परम्यूटेशन और कॉम्बिनेशन के आधार पर इस खेल को खेलते हैं।
आने वाले कार्ड पर निर्भर करता है कि वह किस तरह अपना स्कोर बढ़ा सकते हैं। दूसरे खेलों की तुलना में यह एक माइंड गेम है।
एशियन गेम्स का हिस्सा है ब्रिज
ब्रिज मल्टीस्पोर्ट इवेंट एशियन गेम्स का भी हिस्सा है। 2018 एशियन गेम्स खेलों में 14 देशों के कुल 213 एथलीटों ने ब्रिज में भाग लिया था। इसमें भारत ने ब्रिज में 1 गोल्ड और दो ब्रॉन्ज मेडल जीते थे। भारत के प्रणब बर्धन और शिवनाथ सरकार ने मेंस टीम में गोल्ड अपने नाम किया था। एशियन गेम्स में सबसे ज्यादा गोल्ड चीन ने जीते थे।
HCL के फाउंडर शिव नादर और उनकी वाइफ किरण नादर भी ले रहे है हिस्सा
HCL कंपनी के फाउंडर शिव नादर भी पाकिस्तान में आयोजित चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे है। नादर के साथ उनकी वाइफ किरण नादर भी टूर्नामेंट में 30 सदरस्यी टीम की हिस्सा है। नादर HCL कंपनी में भी ब्रिज की लीग आयोजित कराते रहते है।
शिव नादर के साथ उनकी वाइफ किरण नादर।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.