- Hindi News
- Local
- Haryana
- Panipat
- Brij Bhushan Sharan Singh Wrestlers Case Update|Delhi Police Investigation; Sakshi Malik Vinesh Phogat Bajrang Punia
पानीपत23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली 6 महिला पहलवानों में से 4 ने अपने आरोपों की पुष्टि के लिए ऑडियो और विजुअल सबूत मुहैया कराए हैं। ये दावा दिल्ली पुलिस ने किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने पहली घटना का हवाला देते हुए दावा किया कि दोनों शिकायतकर्ता ने पर्याप्त सबूत नहीं दिया, जो सिंह के खिलाफ उनके आरोपों का समर्थन कर सके। पुलिस ने कहा कि हमने शिकायतकर्ताओं से कथित घटनाओं की सभी तारीखों और समय को प्रस्तुत करने के लिए कहा था। उन्हें अपने रूममेट्स और उन होटलों का विवरण देने के लिए भी कहा गया था, जहां विदेशी टूर्नामेंट के दौरान कथित यौन उत्पीड़न हुआ था।
SIT ने इन मामलों में आरोपियों को भी समन जारी कर उन सभी सबूतों को मुहैया कराने को कहा था, जो उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों का खंडन करते हों। उन्होंने अपने बचाव में कुछ दस्तावेज और विजुअल भी मुहैया कराए हैं। इस मामले में अब तक SIT 200 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर बयान दर्ज कर चुकी है।
दिल्ली स्थित बृज भूषण शरण सिंह का आवास।
तीन देशों की कुश्ती फेडरेशन से मांगे फुटेज
दिल्ली पुलिस ने कजाकिस्तान, मंगोलिया व इंडोनेशिया के देशों की कुश्ती फेडरेशन को नोटिस भेजकर CCTV फुटेज व फोटो देने को कहा है। पहलवानों ने इन देशों में हुई कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीडन के आरोप लगाए हैं। इसके अलावा पुलिस ने इस मामले की जांच के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न स्थानों के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान का भी दौरा किया था।
4 जुलाई को होंगे WFI के चुनाव
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के चुनाव 4 जुलाई को होंगे। फेडरेशन ने सोमवार को इसका ऐलान किया। चुनाव के लिए जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस महेश मित्तल कुमार को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
पहलवानों से मीटिंग में खेल मंत्री ने 30 जून तक चुनाव कराने का भरोसा दिया था। बृजभूषण शरण सिंह यह चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। वे लगातार तीन बार अध्यक्ष रहे, इसलिए फेडरेशन के नियमों के अनुसार वे किसी भी पद के लिए चुनाव नहीं लड़ सकते हैं।
वहीं 4 महिला पहलवानों ने दिल्ली पुलिस को पूर्व WFI अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण के ऑडियो-विजुअल सबूत उपलब्ध करवा दिए हैं।
आंदोलन पर 15 को ऐलान करेंगे पहलवान
बृजभूषण और रेसलर्स विवाद में पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि हम 15 जून को चार्जशीट आने का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद आंदोलन को लेकर बड़ा ऐलान करेंगे।
एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में विनेश ने कहा- मैं प्रधानमंत्री की चुप्पी से दुखी हूं। जब पहलवान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से बात कर रहे थे तो वे फोन पर व्यस्त थे। उन्हें मेरी परेशानियां सुनने में कोई दिलचस्पी नहीं थी।
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कुछ दिन पहले ही पहलवानों से बात की थी। जिसमें भरोसा दिया था कि 15 जून को केस की चार्जशीट पेश होगी।
विनेश फोगाट की कही 3 बातें
1. ट्रेनिंग कैंप और टूर्नामेंट में बृजभूषण युवा महिला पहलवानों को अकेला पाकर छूने के लिए हरसंभव तरीके का इस्तेमाल करते थे। ऐसा बार-बार होता था।
2. बृजभूषण ताकतवर आदमी हैं। वह हर जगह घूम रहे हैं और हमें घर बैठने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
3. हमारी बात कोई सुन ही नहीं रहा था। मजबूर होकर हमें सार्वजनिक प्रदर्शन करना पड़ा, ताकि देश को पता चले कि शीर्ष पहलवानों से कैसा व्यवहार होता है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.