- Hindi News
- Sports
- Football Transfer News; Barcelona Offers Lewandowski 330 Crores, German Club Bayern May Try To Call Ronaldo,
पेरिस2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना और पोलैंड के स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवानडोस्की के बीच करार की बातें दिन ब दिन बड़ी होती जा रही हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, स्पेनिश क्लब लेवानडोस्की को अपने साथ जोड़ने के लिए 40 मिलियन पाउंड (करीब 330 करोड़ रु.) की पेशकश कर सकता है। इसमें 35 मिलियन पाउंड (करीब 288 करोड़ रु.) के साथ कुछ एड-ऑन्स भी हैं यानी अतिरिक्त राशि। हालांकि, लेवानडोस्की के क्लब बायर्न म्यूनिख को 2021 के फीफा बेस्ट प्लेयर के लिए यह राशि कम लग रही है। बायर्न लेवानडोस्की को साथ रखने के लिए अडिग है।
लेवानडोस्की ने कहा था कि वे बायर्न के साथ नहीं रहना चाहते
प्रबंधन का क्लब को सुझाव है कि वे लेवानडोस्की को न छोड़ें। कम से कम तब तक तो न छोड़ें जब तक कि उनका करार खत्म नहीं हो जाता। लेवानडोस्की का बायर्न से करार 2023 तक का है।
दूसरी ओर, लेवानडोस्की बार्सिलोना से जुड़ने के इच्छुक हैं। लेवानडोस्की ने कहा था कि वे बायर्न के साथ नहीं रहना चाहते। उनके टीम छोड़ने के हितों के कारण कोच जूलियन नेगल्समैन के साथ संबंध खराब हो चुके हैं।
46 मैच में 50 गोल दागे हैं पोलिश स्ट्राइकर ने
33 साल के लेवानडोस्की ने 2021-22 सीजन में जर्मन क्लब की ओर से सभी प्रतियोगिताओं के 46 मैच में 50 गोल किए थे। यूरोपियन मीडिया की रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि अगर लेवानडोस्की बायर्न म्यूनिख छोड़ देते हैं तो क्लब क्रिस्टियानो रोनाल्डो को अपने साथ जोड़ने के प्रयासों को और तेज कर देगा। मैनचेस्टर यूनाइटेड से खेल रहे पुर्तगाल के फॉरवर्ड का ओल्ड ट्रैफर्ड में भविष्य संदेह के घेरे में हैं क्योंकि वे टीम को चैंपियंस लीग के अगले सीजन के लिए क्वालिफाई कराने में विफल रहे।
तीन दिन पहले माने से करार किया है क्लब ने
बायर्न यूरोप के एलीट क्लब कॉम्पिटीशन में अपना दबदबा और मजबूत करना चाहता है। बायर्न 2020 में चैंपियंस लीग चैंपियन बना था। उसकी यह उपलब्धि राेनाल्डो को इस जर्मन क्लब से जोड़ने में मदद कर सकती है। बायर्न ने बुधवार को साडियो माने से करार किया था। माने लिवरपूल से खेलते थे।
इस बीच, मैनचेस्टर यूनाइटेड के फ्रेंच मिडफील्डर पॉल पोग्बा इटैलियन क्लब युवेंटस से जुड़ सकते हैं। पोग्बा के एजेंट राफेला पिमेंटा और इटैलियन क्लब युवेंटस की मीटिंग मिलान में हुई। इस मीटिंग में पोग्बा के कॉन्ट्रैक्ट और राशि पर चर्चा हुई। पोग्बा का युवेंटस से तीन-चार साल का करार हो सकता है। उनके पांच से आठ जुलाई के बीच तूरिन पहुंचने की उम्मीद है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.