- Hindi News
- Sports
- Cricket
- IND Vs PAK World Cup Match; Pakistan Team Mohammad Nawaz, Babar Azam Latest Dressing Room Video
स्पोर्ट्स डेस्क12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रविवार 23 अक्टूबर को भारत के हाथों हार के बाद पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में माहौल बोझिल था। विराट कोहली के तूफान ने पाकिस्तान खेमे को मायूस कर दिया। जब पाकिस्तानी प्लेयर्स ड्रेसिंग रूम में जुटे तो कप्तान बाबर आजम ने टीम का खोया हुआ हौसला फिर बनाने की कोशिश की। इसका वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शेयर किया है।
बाबर ने कहा- बहुत अच्छा मैच हुआ। हमने एफर्ट्स किए और वही हमारे हाथ में था। हर बार हम कोशिश करते हैं। इस बार भी वही किया। कुछ गलतियां हुईं, लेकिन उन गलतियों से सीखना है, गिरना नहीं है। ये तो बस टूर्नामेंट की शुरुआत है। अभी कई बड़े मैच बाकी हैं। ये बात याद रखना, गिरे कोई ना। मैं फिर वही बात दोहराऊंगा कि हम किसी एक खिलाड़ी की वजह से नहीं हारे हैं। हम सब हारे हैं, एक टीम की तरह। ठीक है?
एकजुट बनी रहे टीम
बाबर ने आगे कहा- कोई भी साथी किसी और पर सवाल ना उठाए कि उसने हराया, इसने हराया, मैंने हराया। ये नहीं होना चाहिए। इस टीम में ये सब नहीं होगा। एक टीम की तरह हम हारे हैं। हम एक टीम की तरह जीतेंगे भी और हारेंगे भी। याद रखना हमें बस साथ में बने रहना है। हमने अच्छा प्रदर्शन भी किया है, वो भी देखो। इसके पहले हमारी बहुत अच्छी-अच्छी परफॉरमेंस हुई हैं। इस मैच में जो थोड़ी-थोड़ी गलतियां हुईं हैं, हमें उन्हें ठीक करना है। हमें उन गलतियों को सुधारने के लिए उनपर एक टीम की तरह ही काम करना है।’
नवाज को स्पेशल मैसेज
इसके बाद बाबर ने पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद नवाज को समझाते हुए कहा, ‘खासतौर पर नवाज, परेशान मत हो। कोई दिक्कत नहीं है। तू मेरा मैच विनर है। मुझे तुझ पर हमेशा भरोसा रहेगा, चाहे कोई भी स्थिति हो। तू मैच जिताएगा हमें। हमारे एफर्ट्स अच्छे थे। ये गेम प्रेशर वाला था लेकिन तू गेम को इतना क्लोज लेकर गया। वैरी वैल डन।’ गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान मैच का आखिरी ओवर पाकिस्तान की ओर से नवाज ने ही फेंका था।
इसके बाद बाबर ने अपनी टीम से कहा, ‘इस मलाल/निराशा को यहीं, इसी ड्रेसिंग रूम में छोड़ कर जाना। आगे जाकर हमें नई चीजें शुरू करना हैं। हम एक टीम के तौर पर बहुत अच्छा खेले हैं। इसको ही जारी रखना है। विश यू ऑल द बेस्ट।’
नवाज ने आखिरी ओवर में हार्दिक पंड्या का विकेट चटकाया लेकिन वो भारत को मैच जीतने से नहीं रोक सके।
नवाज को यह संदेश क्यों
आखिरी ओवर में टीम इंडिया को 16 रन बनाने थे। 37 गेंदों में 40 रन बनाकर हार्दिक पंड्या अब भी पिच पर थे। पाकिस्तानी की ओर आखिरी ओवर में मोहम्मद नवाज गेंदबाजी करने आए। इस ओवर की पहली बॉल पर ही नवाज ने पंड्या को विकेट चटका दिया। इसके बाद स्ट्राइक पर दिनेश कार्तिक आए। ओवर की दूसरी बॉल पर कार्तिक ने सिंगल लेकर विराट को स्ट्राइक दी। तीसरी बॉल पर विराट ने 2 रन लिए। ओवर की चौथी बॉल नवाज ने फुल टॉस फेंकी। गेंद की ऊंचाई कमर से ऊपर थी लिहाजा इसे नो बॉल करार दे दिया गया। इस बॉल पर विराट ने छक्का जड़ा और भारत को 7 रन मिल गए।
आखिरी ओवर के दौरान दो बार खेल रुका। पाकिस्तान टीम के मुताबिक नवाज की गेंद नो बॉल नहीं थी।
नो बॉल के चलते भारत को एक फ्री हिट मिली। अब इंडियन टीम को 3 बॉल में 6 रन बनाने थे। नवाज ने फ्री हिट पर जो बॉल फेंकी वो वाइड थी। इससे भारत को 1 रन और मिल गया। जिसके बाद नवाज ने फिर से फ्री हिट डाली। इस बॉल पर कोहली बोल्ड हुए और उन्होंने भागकर तीन रन ले लिए। अब इंडियन टीम को 2 गेंदों में 2 रन की जरूरत थी। कार्तिक स्ट्राइक पर थे। पांचवी गेंद पर कार्तिक रनआउट हो गए। स्ट्राइक पर आर अश्विन आए। नवाज ने फिर एक वाइड बॉल फेंकी और भारत को 1 रन मिल गया। आखिरी गेंद पर अश्विन ने 1 रन ले लिया।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.