- Hindi News
- Local
- Haryana
- Panipat
- Asian Games 2023 Wrestling Trials Update; India Wrestling Controversy Update| Bajrang Punia Vinesh Phogat Sakshi Malik
पानीपत4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एशियन गेम्स के ट्रायल में पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को छूट देने का विरोध हो रहा है। इसको लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी बीच, सोशल मीडिया से दूरी बनाए हुए विनेश फोगाट आज फिर एक्टिव हुईं।
उन्होंने व बजरंग पुनिया ने शाम 7:30 बजे सोशल मीडिया पर लाइव आने का ऐलान किया है। इस लाइव में वे ट्रायल में मिली छूट के बारे में खुलासा कर सकते हैं।
वहीं, विनेश और बजरंग को मिली छूटी के खिलाफ दायर रेसलर अंतिम पंघाल और सुजीत कलकल की याचिका को शनिवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। कोर्ट ने WFI से इसका जबाब मांगा था। जबाब मिलने के बाद कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि सभी नियमों के अनुसार ही यह छूट दी गई है।
पहलवानों की एकता को तोड़ने का काम किया
वहीं, पहलवान साक्षी मलिक ने ट्वीट करके कहा, ‘सरकार ने एशियन गेम्स में सीधे नाम भेजकर पहलवानों की एकता को तोड़ने का काम किया है। मैं न कभी बिना ट्रायल खेलने गई हूं और न ही इसका समर्थन करती हूं। सरकार की इस मंशा से विचलित हूं। हमने ट्रायल्स की डेट आगे बढ़वाने की बात कही थी, लेकिन सरकार ने हमारी झोली में यह बदनामी डाल दी है।’
साक्षी मालिक ने आगे कहा- ‘मुझे 3-4 दिन पहले सरकार की तरफ से फोन आया था कि हम बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को एशियन गेम्स के लिए भेज रहे हैं, आप भी मेल कर दो, आपको भी भेज देंगे। मैंने साफ मना कर दिया।’
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.