- Hindi News
- Tech auto
- Reliance Jio Vs Bharti Airtel Vs Vodafone Idea; Popular Yearly Recharge Plans Comparison
नई दिल्लीकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
मोबाइल का मंथली रिचार्ज अब पहले से महंगा हो चुका है। मिनिमम 50 से 100 रुपए तक ज्यादा खर्च करने पड़ रहे हैं। आपको कितने इंटरनेट डेटा की जरूरत होती है, खर्च इस बात से भी जुड़ा है। सालाना प्लान तो 600 रुपए तक महंगे हो चुके हैं। इसके बाद भी मंथली प्लान की तुलना में ईयरली प्लान सस्ता पड़ता है। इस खबर में हम आपको डेटा रिचार्ज के खर्च से जुड़ा पूरा गणित समझाएंगे। साथ ही, ईयरली प्लान में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया की तुलना में कौन सबसे सस्ता है, इसे भी जानेंगे।
रिलायंस जियो का ईयरली प्लान
सबसे पहले रिलायंस जियो की बात करते हैं। जियो देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। उसके पास 44 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं। यहां पर हमने जियो का 2879 रुपए वाला ईयरली प्लान लिया है। इस प्लान में डेली 2GB डेटा मिलता है। इसकी वैलिडिटी 365 दिन है। प्लान में दूसरी सुविधाएं जैसे अनलिमिटेड SMS, अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती हैं। अब इसकी तुलना जियो के 299 रुपए वाले प्लान से करते हैं। इस प्लान में डेली 2GB डेटा और दूसरी सुविधाएं मिलती हैं।
जियो के 2879 रुपए वाले सुपर वैल्यू ईयरली प्लान का डेली खर्च 7.89 रुपए है। वहीं, 299 रुपए वाले मंथली प्लान का डेली खर्च 10.68 रुपए है। यदि कोई यूजर 299 रुपए वाला प्लान यूज कर रहा है तब उसे सालभर में 13 रिचार्ज कराने होंगे। इस हिसाब से उसका खर्च 3887 रुपए होगा। यानी ईयरली प्लान की तुलना में ये 1008 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे।
भारती एयरटेल का ईयरली प्लान
भारती एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। देशभर में उसके पास 35 करोड़ यूजर हैं। जियो की तरह हमने एयरटेल का भी ईयरली प्लान लिया है। इसके इस प्लान की कीमत 2999 रुपए है। इसमें 365 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली 2GB डेटा मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड SMS, अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधाएं भी मिलती हैं। अब इसकी तुलना एयरटेल के 359 रुपए वाले प्लान से करते हैं। इस प्लान में डेली 2GB डेटा और दूसरी सुविधाएं मिलती हैं।
जियो के 2999 रुपए वाले ईयरली प्लान का डेली खर्च 8.22 रुपए है। वहीं, 359 रुपए वाले मंथली प्लान का डेली खर्च 12.83 रुपए है। यदि कोई यूजर 359 रुपए वाला प्लान यूज कर रहा है तब उसे सालभर में 13 रिचार्ज कराने होंगे। इस हिसाब से उसका खर्च 4667 रुपए होगा। यानी ईयरली प्लान की तुलना में ये 1668 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे।
वोडाफोन आइडिय ईयरली प्लान
वीआई यानी वोडाफोन आइडिया के पास देशभर में 27 करोड़ यूजर हैं। हालांकि, Vi के पास जियो और एयरटेल की तरह डेली 2GB डेटा वाला ईयरली प्लान नहीं है। ऐसे में हमने डेली 1.5GB डेटा वाला ईयरली प्लान लिया है। इस प्लान की कीमत 3099 रुपए है। इसमें 365 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली 1.5GB डेटा मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड SMS, अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधाएं भी मिलती हैं। अब इसकी तुलना Vi के 299 रुपए वाले प्लान से करते हैं। इस प्लान में डेली 1.5GB डेटा और दूसरी सुविधाएं मिलती हैं।
वोडाफोन आइडिया के 3099 रुपए वाले ईयरली प्लान का डेली खर्च 8.50 रुपए है। वहीं, 299 रुपए वाले मंथली प्लान का डेली खर्च 10.68 रुपए है। यदि कोई यूजर 299 रुपए वाला प्लान यूज कर रहा है तब उसे सालभर में 13 रिचार्ज कराने होंगे। इस हिसाब से उसका खर्च 3887 रुपए होगा। यानी ईयरली प्लान की तुलना में ये 788 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे।
जियो, एयरटेल और वीआई में कौन ज्यादा बेहतर?
तीनों कंपनियों के ईयरली प्लान में जियो सबसे सस्ता है। इसके डेली 2GB डेटा में यूजर की सालाना 1008 रुपए की बचत भी हो रही है। इस प्लान में एयरटेल यूजर के 1668 रुपए बचेंगे। हालांकि, जियो की तुलना में एयरटेल यूजर को 660 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे। वोडाफोन आइडिया के पास डेली 2GB डेटा वाला काई ईयरली प्लान नहीं है, लेकिन डेली 1.5GB डेटा प्लान में वे सालाना रिचार्ज पर 788 रुपए बचा सकते हैं।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.