- Hindi News
- Business
- Arbitrarily Exposed Facebook Misused Data Of 4.4 Crore Users, Rs 23 Thousand Crore. Case Of; Case Registered
लंदनएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
लंदन का कॉम्पीटिशन अपील ट्रिब्यूनल इस मुकदमे पर सुनवाई करेगा।
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक (मेटा) पर आरोप लगा है कि कंपनी ने 4.4 करोड़ से ज्यादा यूजर्स डेटा का गलत इस्तेमाल किया है। कंपनी ने यूजर्स पर नाजायज शर्तें लगाईं और उनका प्राइवेट डेटा शेयर करके अरबों डॉलर का प्रॉफिट कमाया। इसको लेकर कंपनी के खिलाफ ब्रिटेन में 320 करोड़ डॉलर (करीब 23,728 करोड़ रुपए) का क्लास एक्शन लॉ सूट दाखिल हुआ है।
भारत में फेसबुक पर गलत सूचना फैलाने के आरोप लगते रहे हैं।
ब्रिटेन की फाइनेंशियल कंडक्ट अथॉरिटी (एफसीए) की वरिष्ठ सलाहकार व प्रतिस्पर्धा कानून की एकेडमिक लिजा लवडॉल गोर्मसन ने यह मुकदमा उन लोगों की तरफ से दाखिल किया, जिन्होंने 2015 से 2019 के बीच फेसबुक इस्तेमाल किया। लंदन का कॉम्पीटिशन अपील ट्रिब्यूनल इस मुकदमे पर सुनवाई करेगा।
बीते दिनों रूस की अदालत ने फेसबुक पर भी प्रतिबंधित सामग्री को हटाने में विफल रहने के लिए 1.9 अरब रूबल (2.72 करोड़ डॉलर) का जुर्माना लगाया था।
वहीं, फेसबुक का कहना है कि लोगों ने उसकी सेवाओं का उपयोग इसलिए किया, क्योंकि यह उनके लिए उपयाेगी थी। क्लास एक्शन लॉ सूट के तहत एक जैसे कानूनी मामलों का सामना कर रहे निवेशकों को साथ आने और एक मुकदमे में शामिल होने का मौका दिया जाता है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.