- Hindi News
- Sports
- Kerala Fotball Match: Gallery Collapses During Football Match In Malappuram, 200 Injured Watch Video
मलप्पुरमकुछ ही क्षण पहले
केरल में फुटबॉल मैच के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। मलप्पुरम जिले के वंदूर में फुटबॉल स्टेडियम की गैलरी गिर गई। इसमें करीब 200 लोग घायल हो गए। वहीं, 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब हादसा हुआ तब मैच देखने के लिए गैलरी पर 2 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे।
रात 9 बजे के करीब ये हादसा हुआ। लोग दो स्थानीय टीमों के बीच फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे थे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि आयोजकों ने गैलरी पूरी तरह भर जाने के बाद भी दर्शकों के आने-जाने पर रोक नहीं लगाई, जिसके कारण ये हादसा हो गया। इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
केरल के डिजिटल न्यूज पोर्टल मातृभूमि के मुताबिक यह फुटबॉल मैच कलिकावू के पूंगोड स्थित एलपी स्कूल ग्राउंड में हो रहा था। यह ऑल इंडिया सेवेंस फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला था। मलप्पुरम जिले का यह काफी प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट है। जिस दर्शक दीर्घा में यह हादसा हुआ उस वक्त फुटबॉल मैच देखने के लिए उसमें 3000 से ज्यादा लोग मौजूद थे।
अफ्रीका कप ऑफ नेशन में 6 फैंस की हो गई मौत
इस साल ही जनवरी में अफ्रीका कप ऑफ नेशंस फुटबॉल टूर्नामेंट में एक मैच के दौरान एक दर्दनाक हादसे ने पूरी दुनिया को हिला दिया था। स्टेडियम के बाहर एंट्री के दौरान भगदड़ मच गई थी जिसमें 6 फैंस की मौत हो गई थी, जबकि 40 लोग घायल हो गए थे। भगदड़ के दौरान काफी बच्चे भी कुचलने से घायल हो गए।
24 जनवरी को प्री क्वार्टर फाइनल के बीच कैमरून और कोमोरास के बीच खेला गया था। मुकाबले को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंच गए और एंट्री गेट पर भगदड़ मच गई। ओलेंबे स्टेडियम की कुल क्षमता 60 हजार दर्शकों की थी, मगर कोरोना की वजह से सिर्फ 80 फीसदी लोगों की एंट्री की इजाजत थी। रिपोर्ट के अनुसार मैच देखने के लिए 50 हजार से ज्यादा लोग पहुंच गए थे। इसी दौरान भगदड़ मच गई थी।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.