- Hindi News
- Sports
- For The First Time In 92 Years, A Host Country Lost, Ecuador Beat Qatar 2 0
स्पोर्ट्स डेस्क5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रविवार रात कतर के अल-बेत स्टेडियम में फीफा वर्ल्ड कप का आगाज हुआ। ओपनिंग मैच मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच खेला गया। इस मैच में इक्वाडोर ने कतर को 2-0 से हरा दिया। दोनों ही गोल इक्वाडोर के कप्तान और स्ट्राइकर एनर वेलेंसिया ने दागे।
इस जीत के साथ ही कतर वर्ल्ड कप के 92 साल के इतिहास में पहली मेजबान टीम बन गई है, जिसे अपने पहले मैच में ही हार मिली। इससे पहले कोई भी मेजबान देश कभी अपना पहला मैच नहीं हारा। कतर ने मैच में 5 शॉट मारे, लेकिन एक भी गोल की तरफ नहीं गया।
अल-बेत स्टेडियम में फैंस अपनी टीम को चीयर करते दिखे।
इक्वाडोर के कप्तान चमके
इक्वाडोर के कप्तान एनर वेलेंसिया ने शानदार प्रदर्शन किया। वेलेंसिया ने पहला गोल 16वें मिनट में दागा। कतर के गोलकीपर की गलती से इक्वाडोर को पेनाल्टी मिली और उसे वेलेंसिया ने गोल में तब्दील किया। इसके बाद वेलेंसिया ने 31वें मिनट में दूसरा गोल दागा। कार्नर का शानदार फायदा उठाते हुए उन्होंने उछलते हुए गोल की तरफ हेडर मारा और बॉल नेट में चली गई।
एनर वेलेंसिया ने 31वें मिनट में हेडर से बेहतरीन गोल किया।
इक्वाडोर के् फैंस अपनी टीम को सपोर्ट करने कतर पहुंचे।
बॉक्स के अंदर कतर फेल
कतर ने लैटिन अमेरिकन टीम इक्वाडोर को मैच में कड़ी टक्कर दी। प्लेयर्स ने अच्छी पासिंग की और मैच में बने रहने की कोशिश की। उन्होंने चांस भी बनाए, लेकिन टीम गोल करने में नाकाम रहे। इसकी अहम वजह यह रही कि पेनाल्टी बॉक्स में बॉल के जाते ही स्ट्राइकर उसे दिशा नहीं दे पाए। कतर ने मैच में 5 शॉट मारे, लेकिन एक भी गोल की तरफ नहीं गया।
मैच के दौरान वर्ल्ड कप का बलून से बना मॉडल गिर गया।
कतर और इक्वाडोर की स्टार्टिंग इलेवन
इक्वाडोर
फॉर्मेशन: 4-4-2
एनर वालेंसिया (कप्तान), हर्नान गैलिंडेज, एंजेलो प्रेसियाडो, फेलिक्स टोरेस, पिएरो हिनकापी, पेर्विस एस्टुपिनन, गोंजालो प्लाटा, मोइसेस कैइडो, जेगसन मेंडेज, रोमारियो इबारा, माइकल एस्ट्राडा।
कोच: गुस्तावो अल्फारो।
कतर
फॉर्मेशन: 5-3-2
हसन अल हयदोस (कप्तान), साद अलशीब, पेड्रो मिगुएल, बासम हिशाम, बौआलेम खौखी, अब्देलकरीम हसन, होमम अहमद, करीम बौदियाफ, अब्दुलअजीज हातेम, अल्मोएज अली, अकरम अफीफ।
कोच: फेलिक्स सांचेज।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.