- Hindi News
- Sports
- FIFA World Cup Quarter Final Qualification Scenario; Portugal Brazil Qatar | France Argentina Point Table
स्पोर्ट्स डेस्क8 मिनट पहले
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में मंगलवार देर रात तक हुए मैचों के बाद टीमों के प्री क्वार्टर फाइनल की स्थिति साफ हो रही है। प्री क्वार्टर फाइनल यानी राउंड ऑफ 16 के लिए अब तक 9 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। इसमें फ्रांस, पुर्तगाल, नीदरलैंड, सेनेगल, ब्रजील, इंग्लैंड और यूएसए शामिल हैं। बाकी, बची टीमों में से 7 टीम का क्वालीफाई करना बाकी है।
इस स्टोरी में हम सभी ग्रुप की स्थिति के बारे में बताएंगे, साथ ही यह भी जानेंगे कि कौन सी टीम अगले राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी…
ग्रुप A में नीदरलैंड और सेनेगल जाएंगे आगे
मंगलवार को हुए मैच के बाद ग्रुप A की तस्वीर साफ हो चुकी है। नीदरलैंड ने कतर को हराया और क्वालीफाई किया। वहीं इक्वाडोर और सेनेगल के बीच हुए मरो के मैच में सेनेगल जीता। इसके साथ ही नीदरलैंड और सेनेगल अब प्री क्वार्टर फाइनल राउंड में खेलेंगे। सेनेगल 2014 के बाद प्री क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाला पहला अफ्रीकन देश बना। इसके साथ ही वर्ल्ड कप के इतिहास में कतर पहला मेजबान बना जो एक भी मैच नहीं जीत पाया।
ग्रुप C में आगे जाने के लिए अर्जेंटीना को अगला मैच जीतना होगा
ग्रुप C में पोलैंड, अर्जेंटीना, सऊदी अरब और मैक्सिको की टीम हैं। पोलैंड एक ड्रॉ और एक जीत के साथ 4 अंक लेकर टॉप पर है। दूसरे नंबर पर अर्जेंटीना 3 पॉइंट्स के साथ है। अर्जेंटीना अपना पहला मैच सऊदी अरब से हार गया था। सऊदी अरब एक जीत और एक हार के साथ 3 पॉइंट्स लेकर तीसरे नंबर पर है। मैक्सिको एक ड्राॅ और एक मैच मैच हारा है। इस समय उसकी स्थिति नाजुक है।
ग्रुप का आखिरी मैच पोलैंड और अर्जेन्टीना के बीच होगा। अगर पोलैंड ड्रॉ भी कर ले तो वो क्वालीफाई कर जाएगी। वहीं अगर अर्जेंटीना पोलैंड से हार गया तो वो चाहेगा कि सऊदी अरब और मेक्सिको के बीच ड्रॉ हो। सऊदी अरब और मेक्सिको में से किसी भी टीम की जीत अर्जेंटीना का पत्ता काट देगी। अर्जेंटीना के जीतने पर सऊदी अरब को जीतना जरूरी होगा। इसके साथ ही अगर मैक्सिको जीत जाता है तो उसके पॉइंट्स पोलैंड के बराबर हो जाएंगे और फिर बेहतर गोल डिफरेंस वाली टीम आगे जाएगी।
ग्रुप D में ऑस्ट्रेलिया को खेलना होगा ड्रॉ
ग्रुप D में फ्रांस अपने शुरूआती 2 मैच जीत कर क्वालीफाई कर चुका है। ऑस्ट्रेलिया, ट्यूनीशिया और डेनमार्क को आगे जाने के लिए आखिरी मैच जीतना होगा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया अगर ड्रॉ भी कर लेता है तो उसका क्वालिफिकेशन लगभग पक्का हो जाएगा। ग्रुप में फ्रांस 6 पॉइंट के साथ टॉप पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया 3 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। डेनमार्क और ट्यूनीशिया के पॉइंट्स बराबर हैं, लेकिन कम गोल खाने की वजह से वो 1 अंक के साथ ट्यूनीशिया से ऊपर है। ग्रुप में आखिरी दो मैचों में से पहला मैच फ्रांस और ट्यूनीशिया के बीच है। ट्यूनीशिया को यह मैच किसी भी हाल में जितना होगा। वहीं, अगर ट्यूनीशिया मैच हार जाता है तो ऑस्ट्रेलिया डेनमार्क के खिलाफ जीत नहीं तो सिर्फ ड्रॉ खेलना होगा। इससे उसका आगे का रास्ता साफ हो जाएगा।
ग्रुप E में जर्मनी को आगे जाने के लिए जीतना जरूरी
ग्रुप E में स्पेन, जापान, जर्मनी और कोस्टारिका है। जहां स्पेन अपने पहले 2 मैच जीत कर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुका है। वहीं, जर्मनी सिर्फ 1 पॉइंट के साथ आखिरी नंबर पर है। जापान 3 अंक के साथ दूसरे और कोस्टारिका इतने ही अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। बेहतर गोल डिफरेंस के की वजह से जापान कोस्टारिका से आगे है।
स्पेन के खिलाफ मैच में ड्रॉ खेलने की वजह से जर्मनी के लिए आगे जाने की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उसे आगे जाने के लिए कोस्टारिका के खिलाफ अपना अगला मैच किसी भी हाल में बड़े अंतर से जीतना होगा। साथ ही जर्मनी की टीम प्रार्थना करेगी कि स्पेन जापान को हरा दे। अगर जापान स्पेन के खिलाफ ड्रॉ भी खेलेगा तो जर्मनी का सफर खत्म हो जाएगा। अगर जापान ने स्पेन को हरा दिया तो कोस्टारिका को बेहतर गोल डेफेरेंस के साथ जर्मनी के खिलाफ जीतना होगा।
ग्रुप F में तीन टीमों के बीच मुकाबला
ग्रुप F में क्रोएशिया, मोरक्को, बेल्जियम और कनाडा है। इस ग्रुप में तीन टीमों के बीच ही मुकाबला रहेगा क्योंकि कनाडा अपने शुरूआती दो मैच हार कर वर्ल्ड कप से बाहर हो चुका है। क्रोएशिया 4 पॉइंट के साथ पहले और मोरक्को 4 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर है। बेहतर गोल डिफरेंस की वजह से क्रोएशिया मोरक्को से आगे है।
अगला मैच तीनों ही टीम के लिए मस्ट विन मैच होगा। मुकाबला क्रोएशिया और बेल्जियम के बीच होगा। मोरक्को कनाडा से भिड़ेगी। क्रोएशिया को आगे जाने के लिए सिर्फ एक ड्रॉ की दरकार होगी। वहीं मोरक्को के लिए भी ड्रॉ आगे की राह बना देगा।
ग्रुप G में सिर्फ एक ही स्पॉट खाली
ग्रुप G में ब्राजील ने क्वालीफाई कर लिया है। अब प्री क्वार्टर फाइनल स्पाॅट के लिए स्विट्जरलैंड, कैमरून और सर्बिया को जद्दोजहद करनी होगी। समय 2 जीत के साथ ब्राजील टॉप पर है। वहीं स्विट्जरलैंड 1 जीत और 1 हार के साथ 3 अंक लेकर दूसरे नंबर पर है। कैमरून और सर्बिया ने एक मैच हारा और एक ड्रॉ किया है। दोनों के 1-1 पॉइंट है। बेहतर गोल डिफरेंस होने के कारण कैमरून तीसरे और सर्बिया चौथे नंबर पर है।
ग्रुप का अगला मुकाबला सर्बिया और स्विट्जरलैंड के बीच होगा। इसके बाद आखिरी मैच में कैमरून ब्राजील से भिड़ेगा। अगर स्विट्जरलैंड जीत गया तो सर्बिया और कैमरून बहार हो जाएंगे। अगर सर्बिया ड्रॉ किया तो कैमरून को ब्राजील के खिलाफ ज्यादा गोल डिफरेंस से जीतना की आवश्यकता होगी।
ग्रुप H में उरुग्वे के पास क्वालीफाई होने का आखिरी मौका
ग्रुप H में सोमवार देर रात पुर्तगाल ने उरुग्वे को हरा कर प्री क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। अब ग्रुप में अगले राउंड में जाने के लिए घाना साउथ कोरिया उरुग्वे के बीच में जंग है। पुर्तगाल 2 जीत के साथ 6 पॉइंट्स लेकर पहले स्थान पर है। वहीं घाना ने एक मैच जीता और 3 पॉइंट के साथ दुसरे नंबर पर है। साउथ कोरिया और उरुग्वे ने एक मैच हारा और एक ड्रॉ किया। दोनों के पास 1 पॉइंट है। बेहतर गोल डिफरेंस होने के कारण साउथ कोरिया तीसरे नंबर पर है, जबकि उरुग्वे आखिरी स्थान पर है।
ग्रुप H में साउथ कोरिया का आखिरी मुकाबला पुर्तगाल से होगा। अगर वो जीतता है तो आगे जाने की सम्भावना बानी रहेगी। उसे इंतजार रहेगा की घाना उरुग्वे के खिलाफ हारे। उरुग्वे को आगे जाने के लिए घाना को हराना होगा।
ग्रुप B से इंग्लैंड और यूएसए टॉप-16 में इंग्लैंड और यूएसए ने मंगलवार-बुधवार अपने-अपने मुकाबले जीतकर टूर्नामेंट के नॉकआउट राउंड में जगह बना ली है। इंग्लैंड ने वेल्स को 3-0 से हराया। तो यूएसए ने ईरान को 1-0 से मात दी।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.