- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Babar Azam Virat Kohli Record | Babar Azam May Be Breaks Virat Kohli 4000 ODI Runs Records In Pakistan Vs England ODI Series
कार्डिफ2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है। यहां उसे 3 वनडे और 3 टी-20 की सीरीज खेलना है। इस दौरान पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के पास एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका है। दरअसल, बाबर ने अब तक 78 वनडे पारियों में 3808 रन बनाए हैं। यदि वे अगली 2 पारी में 192 रन बना लेते हैं, तो वे सबसे तेज 4000 वनडे रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
इस मामले में बाबर साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ेंगे, जिन्होंने 81 वनडे पारियों में 4 हजार का आंकड़ा छुआ था।
यदि एशिया की बात करें तो सबसे तेज 4000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने 93 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। ऐसे में बाबर के पास यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए काफी मौके हैं। ऐसे में दिग्गजों को पूरा विश्वास है कि बाबर जल्द ही कोहली का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
7 साल से नहीं टूटा वर्ल्ड रिकॉर्ड
हाशिम अमला ने सबसे तेज 4000 वनडे रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड 8 दिसंबर 2013 को बनाया था। तब उन्होंने वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्सन (88 पारी) का रिकॉर्ड तोड़ा था। अमला ने यह उपलब्धि टीम इंडिया के खिलाफ डरबन वनडे में 117 बॉल पर 100 रन की पारी खेलकर हासिल की थी। यह मैच साउथ अफ्रीका ने 134 रन से जीता था। तब से अब तक यह रिकॉर्ड अब भी अटूट है।
कोहली का रिकॉर्ड 8 साल से अटूट
विराट कोहली ने यह रिकॉर्ड 19 जनवरी 2013 को बनाया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ रांची वनडे में नाबाद 77 रन की पारी खेलकर उपलब्धि हासिल की थी। तब कोहली सबसे तेज 4 हजार वनडे रन बनाने वाले एशिया के पहले क्रिकेटर बने थे। यह रिकॉर्ड अब भी अटूट है। तब कोहली ने हमवतन शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ा था। धवन ने यह उपलब्धि 95 पारियों में हासिल की थी।
नहीं टूटेगा धोनी का सबसे कम दिन में 4000 वनडे रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड
वनडे में डेब्यू के बाद सबसे कम दिन में 4 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम है। उन्होंने यह उपलब्धि 4 साल और 39 दिन में हासिल की थी। जबकि बाबर आजम का वनडे करियर मई में 6 साल का होने वाला है। ऐसे में वे चाह कर भी धोनी का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे।
इंग्लैंड दौरे का आगाज 8 जुलाई से
पाकिस्तान टीम के इंग्लैंड दौरे का आगाज वनडे सीरीज से होगा। दोनों के बीच पहला मैच 8 जुलाई को कार्डिफ में होगा। इसके बाद दूसरा वनडे 10 को लॉर्ड्स और तीसरा 12 जुलाई को बर्मिंघम में होगा। पहला और तीसरा वनडे डे-नाइट होगा।
इसके बाद दोनों टीम के बीच 3 टी-20 की सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच 16 जुलाई को नॉटिंघम, दूसरा 18 को लीड्स और आखिरी मैच 20 जुलाई को मैनचेस्टर में होगा।
दोनों टीमें
- पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, आगा सलमान, फहीम अशरफ, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रउफ, हारिस सोहैल, हसन अली, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सौद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, सोहैब मकसूद, उस्मान कादिर।
- इंग्लैंड: ओएन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), टॉम बैंटन, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करन, टॉम करन, लियाम डॉसन, जॉर्ज गर्टन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.