- Hindi News
- Sports
- India Pakistan | Commonwealth Games 2022; Neeraj Chopra, Arshad Nadeem Javelin Record
बर्मिंघम8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान के जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया है। उन्होंने रविवार रात 90.18 मीटर जैवलिन फेंककर गोल्ड मेडल जीता है। इस थ्रो के साथ अरशद नीरज चोपड़ा (89.94 मी) के ऑलटाइम बेस्ट थ्रो से आगे निकल गए हैं। उन्होंने नीरज के बेस्ट थ्रो से 0.24 मीटर दूर जैवलिन फेंका है। यह उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। नीरज चोपड़ा इन गेम्स में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। नीरज वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान चोटिल हो गए थे।
ओलिंपिक में उठा लिया था नीरज का भाला
यह तस्वीर टोक्यो ओलंपिक, 2020 की है। अरशद से अपना जैवलिन वापस लेने के बाद नीरज ने ओलंपिक गोल्ड जिताने वाला थ्रो किया था।
पिछले साल टोक्यो ओलिंपिक के दौरान अरशद ने नीरज चोपड़ा का भाला उठा लिया था। उसके बाद भारतीय फैंस सोशल मीडियो में उन्हें ट्रोल करने लगे थे। ऐसे में नीरज चोपड़ा ने खुद एक पोस्ट कर अरशद का बचाव किया था। उन्होंने स्पष्ट किया था कि अरशद ने गलती से थ्रो के ऐन मेरा भाला उठा लिया था। सामान्य तौर पर ऐसा हो जाता है।
बाद में नीरज ने किया था बचाव
ओलिंपिक फाइनल के दौरान भाला उठाने के विवाद के बाद नीरज ने एक वीडियो पोस्ट कर कहा था कि मैंने पहला थ्रो जल्दबाजी में किया था। फाइनल शुरू होने वाला था और मुझे अपना जैवलिन नहीं मिल रहा था। तभी मैंने देखा कि मेरा जैवलिन पाकिस्तानी थ्रोअर अरशद नदीम के हाथों में है। फिर मैंने उनसे जैवलिन लिया और जल्दीबाजी में थ्रो किया।
एक महीने पहले कहा था- पाकिस्तान में ऐसा भाला ही नहीं है जो नीरज को हरा सके
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप से पहले अरशद नदीम ने कहा था कि पाकिस्तान में ऐसा भाला ही नहीं है, जो इंटरनेशनल लेवल पर फिट बैठता हो। उन्होंने बताया था कि नीरज चोपड़ा 4 लाख रुपए के भाले से प्रैक्टिस करते हैं। जो हमारे पास नहीं है। उन्होंने कहा था कि मैं किसी के साथ अपनी तुलना नहीं करता। मैं अपनी कोशिश करता हूं और सर्वश्रेष्ठ देने पर फोकस रखता हूं। अरशद नीरज चोपड़ा को आदर्श मानते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने यह बात कही थी।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.