- Hindi News
- Sports
- FIFA World Cup Brazil Vs Switzerland Casemiro Richarlison Allison Sommer| BRA Vs SWI
दोहा18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फीफा वर्ल्ड कप में सोमवार को ब्राजील ने स्विट्जरलैंड को 1-0 से हराया। इसी के साथ ब्राजील ने अगले राउंड यानी प्री-क्वार्टर फाइनल स्टेज के लिए क्वालीफाई कर लिया है। फ्रांस के बाद ब्राजील प्री-क्वार्टर फाइनल स्टेज के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम है। मैच का इकलौता गोल कैसेमिरो ने 83वें मिनट में दागा।
ग्रुप G में ब्राजील 6 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। वहीं 3 अंक से साथ स्विट्जरलैंड दूसरे नंबर पर है। कैमरून और सर्बिया के 1-1 अंक हैं। बेहतर गोल डिफरेंस के आधार पर कैमरून तीसरे स्थान पर है। सर्बिया चौथे नंबर पर है।
ब्राजील के कैसेमिरो ने वर्ल्ड कप में अपना पहला गोल स्कोर किया।
ऐसे दागा कैसेमिरो ने गोल
ब्राजील के विनीसियस बॉल को पेनल्टी बॉक्स के कोने में लेकर आए और रोड्रिगो को बॉल पास की। डिफेंडर्स के बीच से कैसेमिरो जगह बनाते हुए आए और रोड्रिगो ने उन्हें पास दिया। कैसेमिरो ने बॉल रीसीव करते ही उसे नेट के अंदर पहुंचा दिया। कैसेमिरो की स्ट्राइक इतनी तेज थी कि स्विट्जरलैंड के गोलकीपर यान सोमर को रिएक्ट करने का समय ही नहीं मिला।
ब्राजील के कैसेमिरो ने हाफ वॉली स्कोर की।
विनीसियस जूनियर का गोल हुआ डिसअलाउड
64वें मिनट में ब्राजील के विनीसियस जूनियर ने शानदार गोल स्कोर किया। उन्होंने कैसेमिरो से पास रिसीव किया और गोल दाग दिया। उन्होंने गोल सेलिब्रेट भी किया, लेकिन बाद में रेफरी ने उसे ऑफसाइड बताया और गोल डिसअलाउड कर दिया।
विनिसियस ने 64वें मिनट में गोल दागने के बाद कुछ इस तरह सेलिब्रेट किया। हालांकि, गोल बाद में डिसअलाउड हो गया।
पहले हाफ में हावी ब्राजील
ब्राजील पहले हाफ में स्विट्जरलैंड पर हावी रहा। टीम ने पहले हाफ में कुल 6 शॉट गोल की तरफ मारे, जिसमें से 2 टारगेट पर लगे। जबकि स्विट्जरलैंड 1 ही शॉट गोल की तरफ मार पाई। इसके साथ ही 55% समय ब्राजील ने बॉल अपने पास रखी और 4 कार्नर भी लिए। दूसरी ओर स्विट्जरलैंड ने 45% समय बॉल अपने पास रखी, 2 कॉर्नर लिए और 8 फाउल किए।
अब देखिए ग्रुप G का पॉइंट्स टेबल……
ब्राजील और स्विट्जरलैंड की स्टार्टिंग इलेवन
ब्राजील: (4-3-3) एलिसन, थिएगो सिल्वा, मारक्विनहोस, एलेक्स सैंड्रो, एडर मिलिटाओ, कैसेमिरो, फ्रेड, रेफिना, विनीसियस जूनियर, लुकास पाक्वेटा और रिचार्लिसन।
स्विटजरलैंड: (4-2-3-1) यान सोमर, सिल्वन विडमर, निको एलवेदी, मैनुअल अकांजी, रिकार्डो रोड्रिगेज, रेमो फ्रीलर, ग्रानेट जाका, मोहम्मद सो, फैबियन रीडर, ब्रील एम्बोलो और रूबेन वर्गास।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.