- Hindi News
- Business
- GST Collection In February Stood At Rs 1.33 Lakh Crore, Up 18% Over A Year Ago, Goods And Service
मुंबई11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जुलाई से दिसंबर तक के आंकड़े 2021 के हैं। जबकि जनवरी का आंकड़ा 2022 का है
फरवरी महीने में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) कलेक्शन 1,33,026 करोड़ रुपए रहा। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। एक साल पहले के इसी महीने की तुलना में इस बार इसमें 18%की बढ़त आई है।
हालांकि, रोजाना कलेक्शन का औसत निकालें तो जनवरी से ज्यादा कलेक्शन रहा है, क्योंकि फरवरी 28 दिन का रहा है जबकि जनवरी 31 दिन का था। जनवरी में हर दिन औसतन कलेक्शन 4,464.32 करोड़ रुपए था, जो फरवरी में बढ़कर 4,750.92 करोड़ रुपए रहा।
फरवरी 2020 की तुलना में 26% की बढ़त
फरवरी 2020 की तुलना में इस बार 26% की बढ़त आई है। इसी के साथ GST सेस कलेक्शन भी पहली बार 10 हजार करोड़ रुपए के पार चला गया है। 2017 जुलाई से यह लगातार पांचवीं बार है जब कलेक्शन 1.30 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा रहा है। इसके पहले जनवरी महीने में यह 138,394 करोड़ रुपए था, यानी उसकी तुलना में इसमें 5 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की कमी आई है।
दिसंबर में 1.29 लाख करोड़ का कलेक्शन
आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2021 में कुल कलेक्शन 1,29,780 करोड़ रुपए था, जबकि नवंबर में यह 1.31 लाख करोड़ रुपए था। फरवरी 2021 में 1,13,143 करोड़ रुपए की तुलना में इस बार 20 हजार करोड़ रुपए की बढ़त हुई है। आंकड़ों के अनुसार, आयातित सामानों से GST रेवेन्यू घरेलू लेन-देन की तुलना में 38% ज्यादा रहा है।
CGST के तहत 26,347 करोड़ का सेटलमेंट
सरकार ने 26,347 करोड़ रुपए CGST और 21,909 करोड़ SGST के तहत सेटल किया। CGST मतलब केंद्र सरकार और SGST मतलब राज्य सरकार के रेवेन्यू से है। केंद्र और राज्य सरकार के रेगुलर सेटलमेंट के बाद CGST 50,782 करोड़ और SGST 52,688 करोड़ रुपए रहा।
कोरोना में लगे प्रतिबंधों के बावजूद रेवेन्यू बढ़ा
रेवेन्यू में यह बढ़त ऐसे समय में आई है, जब जनवरी में कुछ राज्यों में कोरोना की वजह से प्रतिबंध भी लगा था। इससे यह भी संकेत मिल रहा है कि कोविड की तीसरी लहर का बहुत ज्यादा असर नहीं दिखा है और चौथी तिमाही भी ठीक- ठाक रहने वाली है।
GDP ग्रोथ पर दिखा असर
हालांकि सोमवार को आए अर्थव्यवस्था के आंकड़ों पर जरूर असर दिखा था। GDP की ग्रोथ तीसरी तिमाही में 5.4% रही, जो कि दूसरी तिमाही की तुलना में 3% कम थी। हालांकि, GDP पर चौथी तिमाही में भी असर दिखने की आशंका है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.