- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Women Cricket| BCCI Announces Schedule For Women’s Premier League 2023, WPL Schedule, Smriti Mandhana, Harmanpreet Kaur, Shafali Verma, Jemimah Rodrigues
मुंबईकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
विमेंस प्रीमियर लीग के शेड्युल का ऐलान कर दिया गया है। BCCI ने मंगलवार को फिक्सर जारी किया। 23 दिन तक चलने वाली लीग की शुरुआत 4 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात-मुंबई मैच के साथ होगी। जबकि फाइनल मुकाबला 26 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।
बोर्ड द्वारा जारी शेड्युल के अनुसार, 5 टीमें 23 दिन में 23 मुकाबले खेलेंगी। इनमें 20 लीग, 2 प्ले ऑफ और एक फाइनल होगा। पहले सीजन में चार डबल डेकर मुकाबले खेले जाएंगे। लीग के मुकाबलों का आयोजन डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न स्टेडियम में किया जाएगा। दोंनों ही मैदानों पर एक समान 11-11 मैच आयोजित किए जाएंगे।
लीग के पहले सीजन में 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलुरू और यूपी वॉरियर्ज शामिल हैं।
कब कौन-सा मैच
WPL का पहला डबल डेकर 5 मार्च को होगा। इस दिन ब्रेबोर्न स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की टीम दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगी। दूसरी ओर डीवाई पाटिल स्टेडियम में यूपी वारियर्ज की टीम गुजराज जायंट्स के साथ दो-दो हाथ करेगी। डबल डेकर का पहला मैच दोपहर 3:30 बजे से होगा। जबकि दूसरा शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। शाम के सभी मैच 7:30 बजे से शुरू होंगे। लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला दिल्ली और यूपी के बाद ब्रेबोर्न में खेला जाएगा। उसके बाद 24 मार्च को एलिमिनेटर खेला जाएगा।
एक दिन पहले खिलाड़ियों की नीलामी, स्मृति सबसे महंगी बिकीं
एक दिन पहले सोमवार को मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में प्लेयर्स ऑक्शन हुआ। करीब 6 घंटे चल इस ऑक्शन में भारत की उपकप्तान और टॉप ऑर्डर बैटर स्मृति मंधाना सबसे महंगी रहीं। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3.40 करोड़ रुपए में खरीदा। ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर और इंग्लैंड नेटली सीवर ब्रंट सबसे महंगी विदेशी खिलाड़ी रहीं। दोनों को 3.20 करोड़ रुपए में खरीदा गया। इसमें 87 खिलाड़ी खरीदी गईं। इनमें 30 विदेशी और 57 भारतीय खिलाड़ी शामिल रहीं। पांच टीमों ने ऑक्शन में 59 करोड़ 50 लाख रुपए खर्च किए। कुल 20 खिलाड़ी करोड़पति बनीं, इनमें 10 विदेशी और 10 भारतीय रहीं।
पढ़ें पूरी खबर…
अब ग्राफिक्स में देखिए वे 5 टीमें और उनमें शामिल खिलाड़ी
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.