- Hindi News
- Local
- Haryana
- Panipat
- Brij Bhushan Sharan Singh Sexual Harassment Case; Vinesh Phogat On Prime Minister Narendra Modi| Anurag Thakur Bajrang Punia, Sakshi Malik
अमन वर्मा, पानीपत4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे खिलाड़ी लगातार बड़े खुलासे कर रहे हैं। इसी बीच पहलवान विनेश फोगाट ने एक और बड़ा खुलासा किया है।
उन्होंने कहा कि सालों से चली आ रही प्रताड़नाओं के बारे में साल 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया गया था। जिन्होंने सब जल्द ठीक होने की बात कहते हुए खेल मंत्री से मिलने के बारे में कहा था।
खेल मंत्री से मिले तो वहां से 24 घंटे के भीतर सारी बात बृजभूषण शरण सिंह के पास चली गई। इसके बाद हमें जान से मारने की धमकियां मिली। इतना टॉर्चर किया गया कि हम खुदकुशी कर लें।
प्रधानमंत्री ने कहा था हम बैठे हैं इधर, चिंता न करो
विनेश ने कहा कि 2021 में मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सेक्शुअल हैरेसमेंट होने की बात बताई थी। मगर मैंने उस टाइम उन्हें इतना खुलकर नहीं बताया था, क्योंकि मैं खुद टोक्यो ओलिंपिक से वापस आई थी। मैं इतनी टॉर्चर थी कि मैंने इशारे-इशारे में बताने की पूरी कोशिश की।
मैंने बताया कि हमें मेंटली टॉर्चर कर रहे हैं, मारने तक की धमकी मिल रही है, फैमिली को भी धमकी मिल रही है। लड़कियों के साथ बहुत गलत हो रहा है। हर तरीके से हमें परेशान किया जा रहा है, प्लीज हमारी हेल्प कीजिए। तब उन्होंने आश्वासन दिया था कि सब ठीक हो जाएगा। हम बैठे हैं इधर। आप चिंता मत कीजिए, आप अच्छे से गेम कीजिए।
बृजभूषण ने रोड एक्सीडेंट में मरवाने की दी थी धमकी
इसके बाद भी उनकी हरकतें बंद होने का नाम नहीं ले रही थी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने मुझे खेल मंत्री से मिलने को बोला था। जैसे कि मैं खेल मंत्री से मिली, 24 घंटे भी नहीं हुए जो बात मैंने खेल मंत्री को बताई थी वह एक-एक बात बृजभूषण को पता लग गई। क्योंकि खेल मंत्री ने पूछा कि आपने प्रधानमंत्री को क्या क्या बताया।
यह सब बातें उन्होंने या उनके ऑफिस वालों ने बृजभूषण को बताई, ये मुझे नहीं पता। लेकिन 24 घंटे के भीतर सारी बात बृजभूषण को पता लग गई। इसके बाद मेरे पति को फोन आ गए कि आपने ऐसे कैसे प्रधानमंत्री को कहा है।
आपकी हिम्मत कैसे हो गई है? आपको तो हम देखते हैं ( ऐसे थोड़ी ना छोड़ देंगे) मरवा देंगे। नेशनल कैंप में आते हो, लखनऊ बाय रोड आते हो। वहां कोई हादसा हो जाएगा। उस समय ये बातें बोली जा रही थी। उस टाइम हमें इतना परेशान किया कि हम खुद से मर जाए, सुसाइड कर लें। विनेश ने कहा कि मैं तो सब कुछ बोल दूंगी, तो यह लोग उसी टाइम बृजभूषण को बताएंगे और कुछ गलत हो जाएगा।
ये खबरें भी पढ़ें:-
प्रियंका के बाद केजरीवाल रेसलर्स से मिले:कहा- जिनको देश से प्यार वे इनका समर्थन करें, बृजभूषण बोले- अपराधी बनकर इस्तीफा नहीं दूंगा
दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना सातवें दिन भी जारी है। पहलवान रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। शनिवार सुबह 7:45 बजे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहलवानों से मिलीं। शाम 4 बजे दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल भी आए और पहलवानों को अपना समर्थन दिया (पूरी खबर पढ़ें)
फोगाट बहनें आमने-सामने: बबीता बोलीं- प्रियंका गांधी का छेड़छाड़ का आरोपी सचिव धरने में आया; विनेश ने कहा- आंदोलन कमजोर मत करो
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर 2 FIR होने के बाद अब फोगाट बहनें ही एक-दूसरे के आमने-सामने हो गई। दरअसल, शनिवार सुबह धरने पर प्रियंका गांधी पहुंची थी। जिसकी एक फोटो बबीता फोगाट ने ट्वीट कर लिखा- प्रियंका वाड्रा अपने निजी सचिव संदीप सिंह को लेकर महिला पहलवानों को न्याय दिलाने पहुंची हैं, लेकिन इस व्यक्ति पर खुद महिलाओं से छेड़छाड़ का आरोप है। (पूरी खबर पढ़ें)
धरने पर रोजाना 1 लाख खर्चा: पहले किराए पर लिए गद्दे-स्पीकर, अब सारा सामान खरीद रहे; विनेश फोगाट के पति देख रहे व्यवस्था
विनेश फोगाट के पति सोमवीर राठी ने कहा, ‘इसलिए हमने गद्दे खरीदने का फैसला किया। उन्होंने अपने गांव खरखौदा से 50 हजार रुपए देकर 80 गद्दे खरीदे। उनसे प्रतिदिन गद्दे के लिए 12 हजार रुपए का किराया लिया जा रहा था। यह बहुत बड़ी रकम है (पूरी खबर पढ़ें)
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.