- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- All The Heroes In Punjab’s Victory, Now Will Have To Show Amazing In 6 Matches Too; Team Change Is A Good Decision
चंडीगढ़12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुंबई के वानखेड़े के मैदान में खेले अपने आठवें मैच में पंजाब किंग्स इलेवन की टीम ने जीत हासिल की। सिर्फ 4 विकेट गवां कर टीम ने 187 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। वहीं जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 6 विकेट पर 176 रनों पर ही सिमट गई। इस मैच का नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (NIS), पटियाला से कोचिंग में डिप्लोमा होल्डर क्रिकेट कोच संजीव पठानिया ने विश्लेषण किया। वह चंडीगढ़ सेक्टर 16 क्रिकेट स्टेडियम में कोच हैं।
कोच पठानिया ने कहा कि टीम में कुछ बदलाव करना टीम के लिए बेहतर साबित हुआ। पिछले दो मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम ने अच्छा खेल दिखाया। कोच पठानिया ने कहा कि टीम को अब आगे के मैचों में भी संतुलन बना कर चलना होगा। उनके मुताबिक पंजाब की टीम में अक्सर देखा गया है कि जब बल्लेबाज नहीं चले तो गेंदबाज भी खास कमाल नहीं दिखा पाए। वहीं जब गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए तो बल्ले से भी कमाल नहीं आया। ऐसे में अब आगे के मैचों में टीम को अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कमाल दिखाना ही पड़ेगा। अब मैच काफी कम रह गए हैं।
बदलाव काम आया, धवन फार्म में आए
कोच पठानिया के मुताबिक शिखर धवन के बल्ले से 59 गेंदों में 88 रन निकले जो टीम के लिए वरदान साबित हुए। वह एक बार फिर से फार्म में आ गए हैं। उनके अलावा भानुका राजपक्षा के 42 रनों का योगदान भी कमाल का रहा। टीम में नए बदलाव का फायदा देखने को मिला। ऋषि धवन ने कमाल की गेंदबाजी की। चेन्नई के 2 विकेट लेकर उन्होंने रनों की रफ्तार पर काबू पाया। वहीं अर्शदीप ने भी अच्छी गेंदबाजी की। 1 विकेट लेने में वह भी कामयाब रहे। टीम को अब आगे भी बढ़िया लाइन और लेंथ में गेंदबाजी करनी है। इसी तरह बल्लेबाजों को भी और प्रेक्टिस करने की जरुरत है।
रैंकिंग हुई ठीक, 2 पायदान ऊपर आई पंजाब
पंजाब किंग्स इलेवन की टीम यह मैच जीतने के साथ ही आईपीएल रैंकिंग में आठवें से छठे नंबर पर आ गई है। गुजरात टाइटंस टीम अपने 7 मैचों में से 6 जीतने पर पहले नंबर पर बनी हुई है। वहीं मुंबई इंडियंस की टीम अपने आठों मैच हारकर सबसे नीचे दसवें नंबर पर है। पंजाब किंग्स के अब आईपीएल 2022 में 6 शैड्यूल मैच बाकी हैं।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.