- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- Kevin Pietersen Says, If England Players Stand Together, They Will Play IPL | Ashley Giles Managing Director Of England Men’s Team ECB
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
लंदन9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
IPL में कमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर (दाएं) के साथ केविन पीटरसन (बाएं)।
इंग्लैंड के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट एश्ले जाइल्स ने IPL के बाकी मैचों के लिए इंग्लिश प्लेयर्स को मंजूरी देने से मना कर दिया था। अब इसको लेकर इंग्लैंड के ही पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने देश के खिलाड़ियों से इंग्लैंड के इंटरनेशनल कमिटमेंट पर IPL को तरजीह देने के लिए कहा है।
पीटरसन ने कहा कि 2009 में IPL खेलने वाला मैं अकेला इंग्लिश खिलाड़ी था। तब मैंने अकेले इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड (ECB) के खिलाफ गया था। अब कई हैं और बेस्ट हैं। वे एक साथ आकर IPL खेलने जा सकते हैं।
पीटरसन ने IPL को लेकर क्या कहा?
पीटरसन ने सोशल मीडिया पर लिखा- यह देखना दिलचस्प होगा कि ECB कैसे इस मामले को हैंडल करता है। IPL रीशेड्यूल होने पर अपने बेस्ट खिलाड़ियों को न जाने देना मजेदार रहने वाला है। मैं भी 2009 में अकेला था। अब बेस्ट ब्रांडेड प्लेयर्स हैं। अगर वे एकजुट हुए, तो सब IPL खेल सकेंगे।
It’s going to be v interesting to watch how the ECB handle this issue around not allowing it’s best players to play IPL, if it’s rescheduled.
When I went up against ENG, I was alone.
This time, it’s all their best branded players!
If they stand together, they’ll play IPL!— Kevin Pietersen???? (@KP24) May 12, 2021
IPL 2021 में 14 इंग्लिश प्लेयर्स खेल रहे
पीटरसन को 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने साइन किया था। तब ECB और कई पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर्स ने उनके इस कदम को गलत बताया था। पर धीरे-धीरे पॉल कोलिंगवुड, जो रूट, जोस बटलर, ओएन मोर्गन और बेन स्टोक्स जैसे कई कई इंग्लिश प्लेयर्स IPL की ओर आकर्षित हुए। IPL 2021 में करीब 14 इंग्लिश प्लेयर्स खेल रहे हैं। उनके नहीं रहने सेन कई फ्रेंचाइजी को काफी नुकसान होगा।
जाइल्स ने IPL में खेलने को लेकर क्या कहा था?
इससे पहले जाइल्स ने ESPN क्रिकइन्फो को बताया कि IPL 2021 सीजन में खेलने के लिए 10 से ज्यादा खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज छोड़ने की अनुमति दी थी। पर अब IPL के बचे हुए मैचों के लिए ऐसा संभव नहीं होगा।
जाइल्स ने कहा – इंग्लैंड टीम को आने वाले 3-4 महीनों में कई देशों का दौरा करना है। जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद इंग्लिश टीम श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। 4 अगस्त से 14 सितंबर तक इंग्लैंड को भारत के खिलाफ 5 टेस्ट खेलने हैं। इसके बाद एशेज और टी-20 वर्ल्ड कप है। ऐसे में टॉप खिलाड़ियों को ICC के बड़े टूर्नामेंट के लिए फिट रखना जरूरी है। हम चाहेंगे कि इन्हें चोटिल होने से बचाया जा सके।
कौन-कौन सी टीम को नुकसान होगा?
इंग्लिश प्लेयर्स के न खेलने से सबसे ज्यादा नुकसान राजस्थान को होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम में 3 इंग्लिश प्लेयर्स हैं और तीनों टीम के लिए अहम हैं। इसमें जोस बटलर, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर शामिल हैं। आर्चर और स्टोक्स चोटिल थे। पर टूर्नामेंट पोस्टपोन होने की वजह से वे सितंबर में वापसी कर सकते थे।
वहीं, हैदराबाद को शानदार फॉर्म में चल रहे जॉनी बेयरस्टो के न खेलने से भी काफी नुकसान होगा। चेन्नई की बैटिंग और बॉलिंग दोनों डिपार्टमेंट की जान रहे सैम करन के न होने से टीम को नुकसान उठाना होगा। उन्होंने पहले हाफ में अच्छा खेल दिखाया था।
वहीं, KKR के कप्तान ओएन मोर्गन भी नहीं रहेंगे। ऐसे में टीम की कप्तानी कौन करेगा, ये देखने वाली बात होगी। इसके अलावा टॉम करन (DC), डेविड मलान (PBKS) और जेसन रॉय (SRH) के न रहने से भी इन टीमों को नुकसान होगा।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.