- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- People Whose Both Doses Are Left, They Will Not Get The Vaccine Of Kovishield, Special Reason For Longer Duration
इंदौर11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जिले में दूसरे डोज को लेकर प्रशासन की कसावट के बाद अब गति अच्छी है। 10 नवंबर से औसतन हर रोज 70 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है हालांकि रविवार को अवकाश होने के कारण 42 हजार लोगों ने ही वैक्सीन लगाई थी। इसी कड़ी में कुछ बदलाव किया गया है। इसके तहत ऐसे लोग जिनके दोनों डोज बाकी हैं या वे लोग जो 18 वर्ष की उम्र क्रॉस कर अब वैक्सीनेशन के पात्र हो रहे हैं उन्हें अब कोवीशील्ड नहीं बल्कि कोवैक्सीन लगाई जाएगी।
दरअसल अभी भी करीब 10 लाख लोग ऐसे हैं जिनका पहला डोज होकर ड्यू डेट निकल चुकी है। इनमें भी अधिकांश वे लोग ज्यादा है जिन्होंने कोवीशील्ड का पहला डोज लगाया है। खास बात यह कि कोवीशील्ड के पहले डोज के बाद 84 दिनों की अवधि होती है जो अधिकतर लोगों की खत्म हो चुकी है। इसके चलते दूसरे डोज वालों की संख्या काफी बढ़ गई है। इसके चलते अभी रोज जो 270 सेंटरों पर जो वैक्सीनेशन हो रहा है, वहां कोवीशील्ड का पहला डोज नहीं लगाया जा रहा है। दूसरी ओर कोवैक्सीन के पहले डोज के बाद 28 दिनों की अवधि होती है जो आसानी से पूरी हो जाती है। इसके चलते अब जिन लोगों के दोनों डोज बाकी हैं, उन्हें कोवैक्सीन ही लगाई जाएगी। वैसे हर माह 3 हजार से ज्यादा लोग वैक्सीनेशन के पात्र (18 वर्ष से अधिक उम्र के) हो रहे हैं। इसके चलते यह बदलाव किया गया है।
टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता ने बताया कि अब तक 30 लाख से ज्यादा लोगों को पहला तथा 20 लाख से ज्यादा लोगों (69 फीसदी) को दोनों डोज लग चुके हैं। अभी भी 10 लाख से ज्यादा लोगों को दूसरा डोज बचा है। इनमें से आधे से ज्यादा की ड्य डेट निकल चुकी है। चूंकि कोवीशील्ड के दोनों डोज के बीच की अवधि ज्यादा होती है इसके चलते पहला डोज बंद कर दिया गया है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.