- Hindi News
- Sports
- Cricket
- South Africa Vs West Indies, 2nd Test,West Indies Scored 251 Runs In The First Innings; 4 0 In The Second Innings
जोन्हसबर्गकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 320 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच जोहान्सबर्ग में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। शुक्रवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 4 रन बना लिए हैं। वहीं वेस्टइंडीज पहली पारी में 251 रन पर सिमट गई। इससे पहले दूसरे दिन साउथ अफ्रीका अपनी पहली पारी में 7 विकेट पर 311 रन से आगे खेलते हुए 9 रन जोड़कर 3 विकेट खो दिए और पहली पारी में 320 रन बनाए। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अफ्रीका ने 73 रन की बढ़त ले ली है।
वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत
साउथ अफ्रीका के पहली पारी में 320 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 51 रन तक वेस्टइंडीज के टॉप ऑर्डर के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। वेस्टइंडीज को शुरुआती झटका 1 रन के स्कोर पर लगा। ओपनर तेगनारायण चंद्रपाल 3.2 ओवर में रन आउट हो गए। उसके बाद कप्तान क्रैग ब्रैथवेट टीम के 22 रन के स्कोर पर कगिसो रबाडा की गेंद पर डीन एल्गर ने कैच पकड़कर पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने 42 गेंदों का सामना कर 17 रन बनाए। वहीं 28 रन के स्कोर पर जर्मेन ब्लैकवुड भी 6 गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद रयमो रैफर भी 51 रन के स्कोर पर आउट हो गए।
जेसन होल्डर ने 117 गेंदों का सामना कर 81 रन बनाए।
जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए
टॉप ऑर्डर के जाने के बाद रोस्टन चेज ने पारी को संभालने का प्रयास किया। उन्होंने 53 गेंद पर 28 रन बनाए। वहीं काइल मेयर्स भी 29 रन बनाकर आउट हो गए। वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 117 गेंदों पर 81 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 4 छक्के भी लगाए। होल्डर ने पहले कीमार रोच (13) के साथ नौवें विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद गुडाकेश मोती के साथ उन्होंने अंतिम विकेट के लिए 83 गेंद में 58 रन जोड़ दिए। उन्होंने टेस्ट करियर में अपना 12वां अर्धशतक लगाया।
साउथ अफ्रीका की ओर से कोएट्जी ने 3 और कगिसो रबाडा ने दो विकेट लिए। इसके आलवा वियान मूल्डर ने 1, साइमन हार्मर को 2 और केशव महाराज ने 1 विकेट अपने नाम किया।
पहले दिन का खेल
दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में डीन एल्गर और एडेन मार्करम ने 106 गेंदों में 76 रनों की साझेदारी निभाई थी। एल्गर 54 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 42 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मार्करम और टोनी डी जॉर्जी के बीद दूसरे विकेट के लिए 164 गेंदों में 116 रनों की साझेदारी हुई। कप्तान तेम्बा बावुमा 3 चौकों की मदद से 64 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए और टीम ने 320 रन बनाए।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.