- Hindi News
- Business
- Banking Fraud ; Cyber Fraud With Bank Customers Increased 21 Times In 5 Years, More Cases In Private Banks
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
हाल के वर्षों के दौरान देश के बैंकों में डिजिटल ट्रांजेक्शन बढ़ा है, लेकिन साइबर फ्रॉड के मामले भी काफी तेजी से बढ़े हैं। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, देश में सिटीजन साइबर फाइनेंशियल फ्रॉड (सीसीएफएफ) के मामले बीते 5 वर्षों में 21 गुना से भी ज्यादा बढ़ गए हैं। रकम के मामले में इस तरह के फ्रॉड करीब 300% बढ़े हैं।
2020-21 में कार्ड/इंटरनेट धोखाधड़ी के 69,410 मामले
वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान जहां बैंकों ने कार्ड/इंटरनेट धोखाधड़ी यानी एटीएम, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ग्राहकों के साथ होने वाली धोखाधड़ी के 3223 मामले दर्ज किए थे वहीं वित्त वर्ष 2020-21 में ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 69,410 हो गई।
रकम के लिहाज से देखें तो जहां 2016-17 में कुल 45.56 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी दर्ज की गई थी, वहीं 2020-21 में यह बढ़कर 200 करोड़ रुपए से भी अधिक हो गई। खास बात यह है कि बैंक ग्राहकों के साथ साइबर फ्रॉड की अधिकतर शिकायतें प्राइवेट बैंकों से जुड़ी हैं।
साल 2020-21 में साइबर फ्रॉड के मामले में टॉप 5 बैंक
बैंक | फ्रॉड की राशि (करोड़ रु.) |
कोटक महिंद्रा बैंक | 64.20 |
एक्सिस बैंक | 29.62 |
ICICI | 25.74 |
SBI | 12.60 |
अमेरिकन एक्सप्रेस | 12.04 |
सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में
बैंक ग्राहकों के साथ साइबर फ्रॉड के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं। 2016-17 के दौरान महाराष्ट्र में ग्राहकों के साथ कार्ड/इंटरनेट से जुड़े बैंकिंग फ्रॉड के 1,075 मामले दर्ज किए गए थे, जो 2,020-21 में बढ़कर 26,522 हो गए।
साल 2020-21 में बैंक ग्राहकों के साथ फ्रॉड के मामले महाराष्ट्र में ज्यादा
राज्य | संख्या |
महाराष्ट्र | 26,522 |
दिल्ली एनसीटी | 7,774 |
तमिलनाडु | 5,659 |
गुजरात | 4,671 |
हरियाणा | 5,605 |
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.