- Hindi News
- Sports
- Tokyo 2020 Paralympic Games; Today Start 162 Team 4400 Players Participating, The Opening Ceremony At 4.30 Pm Indian Time; 54 Are Participating From India, Hope To Win More Medals Than Rio Paralympic Games
टोक्यो8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टोक्यो पैरालिंपिक में आज से शुरू हो रहा है। भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे उद्घाटन समारोह है। इस बार कुल 162 टीम हिस्सा ले रही हैं। इनमें पांच देश पहली बार पैरलिंपिक खेलों में डेब्यू करते नजर आएंगे। साथ ही रूस आरओसी के रूप में प्रतिस्पर्धा करना जारी रखेगा, लेकिन तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान का एक भी एथलीट इस बार पैरालिंपिक खेलों में नजर नहीं आएगा।
वहीं इस बार 4400 एथलीट विभिन्न खेलों में जलवा बिखरते हुए नजर आएंगे।13 दिनों के दौरान 22 खेलों के कुल 540 इवेंट होंगे। जबकि अधिकांश खेल ओलिंपिक के समान हैं और प्रतियोगिता में कई संशोधन भी किए गए हैं। पहली बार पैरालिंपिक में बैडमिंटन को शामिल किया है। भारत से बैडमिंटन में 7 खिलाड़ी विभिन्न कैटगिरी के लिए क्वालिफाई हुए हैं।
टोक्यो में भारत से 54 खिलाड़ी 9 खेलों में लेंगे भाग
इस बार भारत के 54 खिलाड़ी टोक्यो पैरालिंपिक में हिस्सा ले रहे हैं। भारत की ओर से पैरालिंपिक खेलों में भाग लेने वाला यह अब तक का सबसे बड़ा दल है। रियो पैरालिंपिक के दौरान भारत ने पांच खेलों के लिए सिर्फ 19 खिलाड़ियों का दल भेजा था, लेकिन टोक्यो में भारतीय एथलीट नौ अलग-अलग खेलों में भाग ले रहे हैं।
भारतीय खिलाड़ियों से रियो से ज्यादा मेडल जीतने की उम्मीद
इस बार भारतीय पैरालिंपिक खिलाड़ियों से रियो ओलिंपिक से ज्यादा मेडल जीतने की उम्मीद है। भारत के लिए 2016 रियो पैरालिंपिक गेम्स सबसे सफल रहा। इस पैरालिंपिक गेम्स में भारतीय एथलीटों ने सबसे ज्यादा 4 मेडल जीते थे। इसमें 2 गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज शामिल है। रियो के अलावा 1984 में न्यूयॉर्क में हुए पैरालिंपिक गेम्स में भी भारत को 4 मेडल मिले थे, पर इसमें एक भी गोल्ड शामिल नहीं था। एथेंस पैरालिंपिक (2004) में भारत को एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल मिला जबकि लंदन पैरालिंपिक (2012) में गिरिशा नागराजगौड़ा ने सिल्वर मेडल जीता था।
इस बार रियो से ज्यादा मेडल जीतने के लिए इसलिए भी उम्मीद की जा रही है कि इस बार भारतीय दल में शामिल चार खिलाड़ी वर्ल्ड नंबर वन पर काबिज हैं, जबकि 6 खिलाड़ी वर्ल्ड नंबर-2 हैं और 10 खिलाड़ी वर्ल्ड नंबर -3 है।
उद्धाटन समारोह में 11 सदस्यीय भारतीय दल भाग लेगा
पैरालिंपिक के उद्घाटन समारोह में आज 11 सदस्यीय दल भाग लेगा। जिसमें 5 खिलाड़ी और 6 अधिकारी शामिल हैं। हाई जपर मरियप्पन थंगावेलु भारतीय दल के ध्वजवाहक हैं। इनके अलावा डिस्कस थ्रोअर विनोद कुमार, जैवलिन थ्रो खिलाड़ी टेक चंद, पावरलिफ्टर्स जयदीप और सकीना खातून हिस्सा लेंगे।
बिना दर्शकों के होगा आयोजन
टोक्यो ओलिंपिक का आयोजन दर्शकों के बिना किया गया था और पैरालिंपिक खेलों का आयोजन भी ठीक ऐसे ही देखने को मिलेगा। ओलिंपिक खेलों के दौरान टोक्यो के बाहरी क्षेत्रों में हुए खेल आयोजनों में कुछ प्रशंसकों को अनुमति दी गई थी, लेकिन इस बार किसी भी खेल के लिए दर्शकों का आने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि, कुछ कार्यक्रमों में बच्चों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। यह फैसला पैरालिंपिक समिति के अध्यक्ष एंड्रयू पार्सन्स ने लिया।
इतना ही नहीं आयोजकों ने लोगों से सड़क पर आयोजित होने वाले खेल (मैराथन और पैदल चाल जैसी स्पर्धाएं) को देखने के लिए नहीं आने को कहा है। हाल फिलहाल के समय में टोक्यो में कोरोना के नए मामलों में काफी तेजी देखने को मिली है और इससे खिलाड़ियों के भी संक्रमित होने का खतरा है और इसी को ध्यान में रखते हुए दर्शकों को इस बार मैदान पर आने की अनुमति नहीं मिलेगी
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.