- Hindi News
- Sports
- Tokyo Olympics: After Ugandan Athletes, Serbian Olympic Athlete Tests Covid 19 Positive In Japan
टोक्यो4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जापान की राजधानी टोक्यो के हारुमी वाटरफ्रंट पर बना ओलिंपिक रिंग।
ओलिंपिक गेम्स में अब बस 20 दिन का समय रह गया है। एथलीट्स धीरे-धीरे ओलिंपिक विलेज पहुंच रहे हैं। हालांकि, अब टोक्यो से बुरी खबर सामने आई है। सर्बियाई ओलिंपिक टीम का 1 सदस्य जांच के दौरान कोरोना संक्रमित मिला। रविवार को जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की। इससे पहले युगांडा टीम के 2 एथलीट्स भी जापान पहुंचने के बाद कोरोना पॉजिटिव मिले थे।
रोइंग टीम का सदस्य कोरोना पॉजिटिव
जानकारी के मुताबिक संक्रमित मिला एथलीट सर्बिया की रोइंग टीम का सदस्य है। उसकी जांच टोक्यो के हनेडा एयरपोर्ट पर ही कराई गई थी। एथलीट को आइसोलेट कर दिया गया है। इसके साथ ही उसके साथ यात्रा कर रहे 4 और एथलीट्स को भी क्वारैंटाइन कर दिया गया।
इन सभी को ट्रेनिंग के लिए नेंटो के होस्ट टाउन तोयामा जाना था। नेंटो सिटी गवर्नमेंट का कहना है कि सर्बियाई खिलाड़ियों की ट्रेनिंग कैंसिल कर दी गई है। एयरपोर्ट गया कोई भी अधिकारी उनके संपर्क में नहीं आया है।
टोक्यो ओलिंपिक और पैरालिंपिक के लिए ओलिंपिक विलेज 2019 में ही बनकर तैयार हो गया था। हालांकि, कोरोना की वजह से ओलिंपिक को 2020 में पोस्टपोन करना पड़ा।
युगांडा के 2 एथलीट्स कोरोना संक्रमित मिले
पिछले महीने युगांडा के 2 एथलीट जापान के बॉर्डर में एंट्री के बाद संक्रमित मिले थे। इसमें से 1 नरिता एयरपोर्ट पर हुए जांच में पॉजिटिव पाया गया था। वहीं, इसके बाद बाकी सदस्य को चार्टर्ड बस से ओसाका के इजुमिसानो भेज दिया गया था। वहां दूसरा सदस्य संक्रमित मिला।
कुछ वेन्यू पर दर्शकों की एंट्री पर बैन लग सकता है
टोक्यो ओलिंपिक पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। इसको लेकर वहां के लोग विरोध भी कर चुके हैं। हालांकि, इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी और ऑर्गेनाइजर्स इसे करवाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए कुछ वेन्यू पर दर्शकों पर बैन लग सकता है।
ओलिंपिक विलेज का एरियल व्यू। यह विलेज टोक्यो में हारुमी वाटरफ्रंट पर बना है।
10 हजार से घटाकर 5 हजार दर्शकों की संख्या
साथ ही कुछ वेन्यू पर दर्शकों की संख्या कम की जा सकती है। अगर मामला गंभीर हुआ तो यहां भी फैन्स की एंट्री पर बैन लगाया जा सकता है। ऑर्गेनाइजर्स का कहना था कि फिलहाल संख्या 10 हजार से घटाकर 5 हजार तक किए जाने पर विचार किया जा रहा है।
750 में से 300 इवेंट बंद दरवाजे के पीछे हो सकते हैं
जानकारी के मुताबिक, रात 9 बजे के बाद होने वाले इंवेंट्स को बंद दरवाजे के पीछे कराया जाएगा। इसमें ओपनिंग और क्लोजिंग सेरेमनी, बेसबॉल, सॉकर और एथलेटिक्स शामिल है। ऐसे में कुल 750 सेशन में से 300 सेशन दर्शकों के बिना कराए जा सकते हैं।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.