- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Indian Cricketers Ishant Sharma, Mohammad Shami Rishabh Pant Shubman Gill Siraj Sweat It Out In Quarantine Ahead Of England Tour
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुंबईएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
मुंबई में बायो-बबल में वर्क-आउट करते शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत।
अगले महीने होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ी जमकर मेहनत कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत समेत पूरी टीम जिम में वर्क-आउट करती दिख रही है।
बोर्ड ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- हम समय के साथ और मजबूत होते जा रहे हैं। भारत को 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ WTC फाइनल खेलना है।
बोर्ड ने वर्क-आउट के लिए पुख्ता इंतजाम किया
भारतीय महिला और पुरुष दोनों टीमों को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है। इसके लिए ज्यादातर खिलाड़ी 19 मई से मुंबई में क्वारैंटाइन हैं। वहीं, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे समेत कुछ खिलाड़ी 24 मई को बायो-बबल में आए। देर से बायो-बबल में एंट्री करने वाले खिलाड़ियों को पहले एंट्री करने वाले खिलाड़ियों से मिलने की इजाजत नहीं दी गई है और उनके लिए अलग से रूम में ही वर्क आउट की सुविधा है।
साफ-सफाई और हाइजीन का रखा जा रहा ध्यान
वीडियो की शुरुआत में होटल स्टाफ मास्क और शील्ड के साथ जिम को साफ करते नजर आ रहे हैं। बोर्ड ने IPL में जो हुआ उसके बाद सुरक्षा को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरत रहा है। वीडियो में इशांत, शमी और पंत के अलावा शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, आवेश खान, रहाणे, अभिमन्यू ईश्वरन, उमेश यादव, मयंक अग्रवाल और शार्दूल ठाकुर भी नजर आ रहे हैं।
2 जून को इंग्लैंड रवाना होगी भारतीय क्रिकेट टीम
मुंबई में खिलाड़ियों को बाहर मैदान पर प्रैक्टिस की इजाजत नहीं दी गई है। वहीं, टीम 2 जून को इंग्लैंड रवाना होगी। वहां टीम को 10 दिन क्वारैंटाइन रहना होगा। 3 दिन के सख्त क्वारैंटाइन के बाद खिलाड़ियों को मैदान पर प्रैक्टिस की इजाजत होगी। इसके बाद टीम 18 से 22 जून के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल खेलेगी। वहीं, महिला टीम को 16 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 1 टेस्ट और 3-3 मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है।
बोर्ड ने वैक्सीन की दूसरी डोज का भी इंतजाम किया
4 अगस्त से टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। 4 महीने के लंबे टूर से पहले खिलाड़ियों ने वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है। बोर्ड दूसरे डोज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से बात कर चुका है और सभी खिलाड़ियों को दूसरा डोज इंग्लैंड में ही लगेगा। इसलिए बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों से कोवैक्सीन लगवाने के लिए कहा था।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.