- Hindi News
- Tech auto
- Smart Bulb Will Get Many Types Of Light, It Will Also Operate With Voice; How To Select Smart Bulb For Home
अभिषेक तैलंग35 मिनट पहले
कोई भी स्मार्ट होम, स्मार्ट बल्ब के बगैर अधूरा है। स्मार्ट बल्ब से आप घर को अलग-अलग कलर के साथ रोशन कर सकते हैं। लाइट की ब्राइटनेस कम-ज्यादा कर सकते हैं। रोशनी से जुड़े कई दूसरे काम कर पाएंगे। तो स्मार्ट बल्ब खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, चलिए आज ये जानते हैं।
स्मार्ट बल्ब खरीदने में ध्यान रखने वाली बातें
- सबसे पहले तो आप सही रंग चुने क्योंकि बल्ब कई तरह की लाइट्स में आते हैं। कुछ वार्म लाइट होती हैं, कुछ कूल लाइट होती है और कुछ RGB लाइट्स होती हैं। तो आपको कैसी लाइट चाहिए वो आपके कमरे और आपकी अपनी पसंद पर डिपेंड करता है। साथ ही, वो बिजली कम खर्च करे, इस बात भी ध्यान रखें।
- स्मार्ट बल्ब खरीदने से पहले ध्यान रखें कि वो वाइस असिस्टेंट सपोर्ट करता हैं या नहीं? और किस स्मार्ट वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट उस स्मार्ट बल्ब में दिया हुआ है? स्मार्ट वॉइस असिस्टेंट के सपोर्ट के कारण आप अपने स्मार्ट बल्ब को अपनी आवाज से ही कंट्रोल कर पाएंगे। बल्ब को ऑन-ऑफ से ले कर रोशनी की इंटेंसिटी को भी वॉइस कमांड से ही कंट्रोल कर सकेंगे।
- स्मार्ट बल्ब लेते समय वाट से ज्यादा कितने लुमेंस का है ये देखें। लुमेंस से स्मार्ट LED बल्ब की ब्राइटनेस मापी जाती है. जो कि उसके डिब्बे पर ही लिखी होती हैं। जितने ज्यादा लुमेंस का बल्ब होगा उतनी तेज उसकी रोशनी होगी।
- हमेशा भरोसेमंद कंपनी का ही स्मार्ट बल्ब लें। इंटरनेट से कनेक्टेड कोई भी डिवाइस हैक किया जा सकता है और कई साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के मुताबिक स्मार्ट बल्ब आपकी जासूसी कर सकता है इसलिए जब भी ले किसी अच्छी कंपनी की ही लें।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.