- Hindi News
- Tech auto
- TECNO’s 1st 5G Smartphone Launch It Will Get A Powerful 6,000mAh Battery, Up To 32 Days Of Standby
नई दिल्ली6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
टेक्नो ने अपने पहले 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसका नाम टेक्नो पोवा 5G है। इसमें 8GB रैम मिलेगी। साथ ही इसमें 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन के पीछे की तरफ पॉपुलर फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी FC का लोगो भी है। यह फोन 6,000mAh की बैटरी के साथ आता है, इसकी मदद से 32 दिनों तक का स्टैंडबाय और 183 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक मिलता है।
टेक्नो पोवा 5G की कीमत
भारत में टेक्नो पोवा 5G की कीमत 19,999 रुपए है। जो 8GB+128GB रैम और स्टोरेज ऑप्शन के साथ मिलता है। स्मार्टफोन को एथर ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। टेक्नो पोवा 5G को 14 फरवरी से अमेजन पर बिक्री के लिए मिलेगा। इस स्मार्टफोन को खरीदने वाले पहले 1,500 ग्राहकों को कंपनी 1,999 रुपए का पावबैंक भी दे रही है।
टेक्नो पोवा 5G स्पेसिफिकेशंस
- टेक्नो पोवा 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 और HiOS 8.0 पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.9-इंच (1,080×2,460 पिक्सल) फुल एचडी + डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट है।
- टेक्नो पोवा 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 900 SoC पर चलता है, जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का कहना है कि यूजर्स इसके मेमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी के जरिए इंटरनल स्टोरेज का इस्तेमाल कर रैम को 11GB तक बढ़ा सकते हैं।
- टेक्नो पोवा 5जी ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें f/1.6 अपर्चर लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, साथ में एक सेकेंडरी और टर्शियरी कैमरा और एक क्वाड फ्लैश है। कंपनी के मुताबिक हैंडसेट में f/2.0 अपर्चर लेंस और डुअल फ्लैश के साथ 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
- टेक्नो पोवा 5G में 128GB की इनबिल्ट स्टोरेज से लैस है, जिसे डेडिकेटेड माइक्रोएसडी 512जीबी तक कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
- टेक्नो पोवा 5G पर कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.0 और GPS सपोर्ट शामिल हैं, स्मार्टफोन 6,000mAh की बैटरी पर चलता है, जिसे USB टाइप-c पर 18W पर चार्ज किया जा सकता है। टेक्नो पोवा 5जी में IPX2 स्प्लैश रेजिस्टेंस है और इसका डाइमेंशन 172.82×78.24×9.07mm है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.