गीलोंग2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया में चल रह टी-20 वर्ल्ड कप के क्वालिफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं। गुरुवार को 5वें दिन 2 मुकाबले खेले जाएंगे। पहला नीदरलैंड-श्रीलंका और दूसरा नामीबिया-यूएई के बीच खेला जाएगा। इन मैचों के बाद ग्रुप-ए से सुपर-12 में जाने वाली टॉप-2 टीमें तय हो जाएंगी। इस ग्रुप की पॉइंट टेबल पर नजर डालें तो नीदरलैंड दोनों मैच जीतकर टॉप पर है। जबकि, UAE सबसे निचले पायदान पर है। वहीं, श्रीलंका-नामीबिया ने एक-एक मैच जीते है। श्रीलंका के लिए मैच जीतना बहुत जरुरी होगा क्योंकि वे दो अंक के साथ टेबल में तीसरे नंबर पर है। अगर श्रीलंका जीत जाता है, तो UAE टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगी।
आज का पहले मुकाबले की ओर चारों टीमों की नजर होगी। क्योंकि अगर श्रीलंका जीत जाती है तो UAE अपने आप बाहर हो जाएगी और नामीबिया को टॉप 2 में आने के लिए UAE के खिलाफ बड़े अंतर से जीतना होगा। वहीं अगर नीदरलैंड जीत जाती है तो UAE की क्वालीफाई होने की उम्मीदें जिंदा रहेगी।
UAE से जीतने के बाद श्रीलंका की मजबूत वापसी
श्रीलंका ने अपनी पहली हार के बाद दूसरे मुकाबले में UAE के खिलाफ जोरदार वापसी की है। उसका नेट रन रेट भी बेहतर हुआ है। पहले खेलते हुए श्रीलंका ने 152 रन बनाए। इसमें पथुम निसांका ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 74 रन बनाए। फिर गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने UAE को 79 रन से जीता। दुष्मंथा चमीरा और वानिंदु हसरंगा ने तीन-तीन विकेट लेकर अपनी टीम को मैच जिताने में मदद की।
UAE के खिलाफ पथुम निसांका ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 74 रन बनाए थे।
दूसरी ओर नीदरलैंड ने अब तक वर्ल्डकप में अपने प्रदर्शन से सबको चौकाया है। नीदरलैंड ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। उन्होंने अपने शुरुआती मुकाबले में UAE को हराया और फिर नामीबिया को शिकस्त दी।
नीदरलैंड बनाम श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका: पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा/लहिरु कुमारा, प्रमोद मदुशन, महेश तीक्षणा।
नीदरलैंड: मैक्स ओ’डॉड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), टिम प्रिंगल, रूलोफ वैन डेर मेर्वे, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन और विक्रमजीत सिंह।
नीदरलैंड से हार के बाद नामीबिया को वापसी की उम्मीद
ग्रुप-ए के आखिरी मुकाबले में नामीबिया और UAE आमने-सामने होंगे। श्रीलंका से जीतने के बाद नामीबिया को नीदरलैंड के खिलाफ निराशा मिली। टीम 5 विकेट से मैच हार गई। नामीबिया ने नीदरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 121 रन ही बनाए। 43 के स्कोर के साथ जेन फ्रिलिंक टीम को इस आंकड़े तक पहुंचाया। दूसरी पारी में गेंदबाज पूरी कोशिश करते हुए खेल को अंतिम ओवर तक ले गए लेकिन मैच नहीं जीता सके। आखिरी मैच उनके लिए आर या पार की लड़ाई है।
दूसरी ओर UAE का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। UAE को नीदरलैंड और श्रीलंका के खिलाफ हार मिली।
UAE बनाम नामीबिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
नामीबिया: गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), माइकल वैन लिंगन, दीवान ला कॉक, स्टीफन बार्ड, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, जेन फ्रिलिंक, डेविड विसे, जे जे स्मिट, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), बर्नार्ड शॉल्ट्ज और बेन शिकोंगो।
UAE : चुंदंगापॉयल रिजवान (कप्तान), वृत्या अरविंद (विकेटकीपर), काशिफ दाउद, अयान अफजल खान, कार्तिक मयप्पन, जुनैद सिद्दीकी, जहूर खान, चिराग सूरी, मुहम्मद वसीम, आर्यन लकड़ा और बासिल हमीद।
पिच पर बल्लेबाजों को रखना होगा धैर्य
गीलोंग की पिच संतुलित है। नई गेंद से बल्लेबाजों को परेशानी होगी। अगर वे सब्र रखते है तो आखिरी ओवर्स में बड़े शॉट आसानी से खेल सकते है।
कब और कहां होगा मैच
श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच पहला मैच आज सुबह 9:30 बजे खेला जाएगा। वहीं, नामीबिया और UAE के बीच दूसरा मुकाबला दोपहर 1:30 बजे खेला जाएगा। दोनों मैच गिलोंग के कार्दिनिया पार्क स्टेडियममें होंगे। सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर टेलीकास्ट होंगे।
(*टाइमिंग भारतीय समय के अनुसार है*)
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.