- Hindi News
- Tech auto
- Relience Jio Rs. 2999 Celebration Offers Daily 2.5GB Data And 365 Days Validity; Know More
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
रिलायंस जियो के 44 करोड़ यूजर्स के लिए नई गुड न्यूज है। कंपनी ने सेलिब्रेशन ऑफर के तहत नया 2999 रुपए वाला प्लान लॉन्च किया है। ये कंपनी एक मात्र ऐसा प्लान भी है जिसमें हर दिन 2.5GB डेटा मिलता है। प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है। यानी सिंगल रिचार्ज पर सालभर की टेंशन खत्म हो जाएगी। इस प्लान में ग्राहक को कई बेनिफिट्स भी मिलते हैं। चलिए इस प्लान के बारे में सब कुछ जानते हैं।
रिलायंस जियो के प्लान में 2999 रुपए का रिचार्ज कराने पर 364 दिन की वैलिडिटी मिलती है।
2999 रुपए वाले प्लान के बेनिफिट्स
ये सालभर की वैलिडिटी वाला प्लान है। यानी 2999 रुपए के सिंगल रिचार्ज पर आपको 364 दिन तक रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होगी। इस प्लान हर दिन 2.5 GB डेटा मिलेगा। कुल मिलाकर सालभर में 912.5 GB डेटा दिया जाएगा। डेली लिमिट खत्म होने पर 64 Kbps की स्पीड से इंटरनेट चलेगा। प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग भी मिलेगी। हर दिन 100 SMS भी दिए जाएंगे। जियो के पॉपुलर ऐप्स जैसे जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी, जियो क्लाउड और अन्य का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
120 रुपए में सालभर 500MB एक्स्ट्रा डेटा
जियो के इस प्लान में 365 दिन तक रोजाना 8.22 रुपए में खर्च में 2.5 GB डेटा मिलेगा। जबकि कंपनी के 365 दिन तक रोजाना 2 GB डेटा वाले प्लान की कीमत 2879 रुपए है। यानी 120 रुपए ज्यादा देने पर आपको 365 दिन तक रोजाना 500 MB डेटा ज्यादा मिलेगा। कुल मिलाकर सालभर में 182.5 GB डेटा मिलेगा।
499 रुपए में अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट प्लान
जियो ने 499 रुपए वाले प्लान को फिर से लॉन्च किया है। इस प्लान में ग्राहकों को डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सालाना सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। प्लान में रोजाना 2 GB डेटा मिलेगा। डेली लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64 kbps हो जाएगी। प्लान पर 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS भी मिलेंगे।जियो सिनेमा, जियो टीवी जैसे सभी जियो ऐप्स का एक्सेस भी दिया जाएगा।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.