- Hindi News
- Sports
- Heath Streak Death; Zimbabwe Cricketer (KKR Bowling Coach) Passes Away
स्पोर्ट्स डेस्कएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
हीथ स्ट्रीक का इंटरनेशनल करियर 12 साल का रहा।
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक का निधन हो गया है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, 49 साल के स्ट्रीक कैंसर से लड़ रहे थे। इससे पहले उनके निधन को लेकर अफवाह उड़ाई गई थी, जिससे जिम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने नाराजगी जताया था। पूरी खबर पढ़ें…
वहीं, हीथ स्ट्रीक की पत्नी ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर उनके निधन की पुष्टी कर दी है।
250 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले
ऑलराउंडर स्ट्रीक का इंटरनेशनल करियर 12 साल का है। उन्होंने अक्टूबर 2005 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। स्ट्रीक 2000 से 2004 के बीच जिम्बाब्वे के कप्तान रहे।
- स्ट्रीक ने 65 टेस्ट और 189 वनडे मैच खेले। दोनों फॉर्मेट में 4933 रन बनाए और 455 विकेट लिए। टेस्ट में 1990 तो वनडे में 2943 रन अपने नाम किए।
- स्ट्रीक आज तक जिम्बाब्वे के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट में 1000 रन और 100 विकेट और वनडे में 2000 रन और 200 विकेट लिए हैं।
- स्ट्रीक ने 1993 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। रावलपिंडी में दूसरे टेस्ट में 8 विकेट लिए थे।
- वेस्टइंडीज के खिलाफ हरारे में खेली 127 रन की पारी उनके टेस्ट करियर का एकमात्र शतक है।
- रिटायरमेंट के बाद स्ट्रीक ने बांग्लादेश के कोच के रूप में काम किया। वो 2018 में दो बार की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बॉलिंग कोच भी थे।
स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें…
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच बारिश के कारण रद्द:पाकिस्तान की पारी शुरू नहीं हो सकी, दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट मिला
एशिया कप में शनिवार को भारत-पाकिस्तान मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को जीत के लिए 267 रन का टारगेट दिया था, लेकिन पाकिस्तान की पारी बारिश के कारण शुरू भी नहीं हो सकी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
रऊफ का ईशान को सेंड-ऑफ, पवेलियन जाने का इशारा किया:बारिश ने भारत का मोमेंटम बिगाड़ा, श्रेयस का बैट टूटा; भारत-पाक मैच मोमेंट्स
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला कैंडी के पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में बारिश के कारण रद्द हो गया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया 48.5 ओवर में 266 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बारिश के कारण पाकिस्तान की दूसरी पारी शुरू ही नही हो सकी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.