- Hindi News
- Business
- Gold Silver Price 16ṭh November Update; Sona Chandi Ka Rate Per Gram Kya Hai In India Mumbai Delhi
नई दिल्ली7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इस समय सोना-चांदी में फिर एक बार तेजी देखी जा रही है। वायदा बाजार में आज यानी 17 नवंबर को सोना साढ़े 49 हजार का लेवल पार कर गया है। शाम साढ़े 5 बजे MCX पर सोना 242 रुपए की बढ़त के साथ 49,540 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
वहीं अगर सर्राफा बाजार की बात करें तो इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार आज सर्राफा बाजार में सोना 202 रुपए महंगा होकर 49,553 रुपए पर पहुंच गया है।
कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत
कैरेट | भाव (रुपए/10 ग्राम) |
24 | 49,553 |
23 | 49,355 |
22 | 45,391 |
18 | 37,165 |
वायदा बाजार में चांदी चमकी
चांदी की बात करें तो MCX पर ये 457 रुपए की बढ़त के साथ 67,020 रुपए पर ट्रेड कर रही है। सर्राफा बाजार की बात करें तो ये 84 रुपए सस्ती होकर 66,883 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।
साल के आखिर तक 52 हजार तक जा सकता है सोना
IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता कहते हैं कि फेस्टिवल सीजन में सोने की डिमांड में तेजी आई है। इसके अलावा शादियों के सीजन में इसकी डिमांड और बढ़ेगी। इनके चलते साल के आखिर तक सोने के दाम 50 हजार रुपए पर पहुंच सकते हैं।
बनी रहेगी सोने की डिमांड
केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत होने से घरेलू बाजार में सोने के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी से करीब-करीब बेअसर रहे। अब शादियों के सीजन को देखते हुए फिजिकल सोने की डिमांड बनी रहेगी। अगले तीन माह में सोने की कीमत 50 हजार तक जा सकती है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,873 डॉलर पर पहुंचा सोना
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,872.97 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। इस महीने की शुरुआत में ये 1790 डॉलर के करीब था। चांदी भी 25 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.