- Hindi News
- Sports
- Corona Vaccine For Olympic bound Indian Athletes & Cricketers Shikhar Dhawan COVID 19 Vaccine
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पिस्टल इवेंट की मनु भाकर और राइफल इवेंट की अंजुम मौदगिल समेत टीम के कुछ शूटर्स पिछले ही महीने पहला डोज ले चुके हैं।
भारतीय खिलाड़ियों और एथलीट्स को कोरोना वैक्सीन लगाना शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में गुरुवार को 35 साल के क्रिकेटर शिखर धवन को भी पहला डोज लगाया गया। साथ ही टोक्टो ओलिंपिक के लिए जाने वाले शूटर्स, कोच और अधिकारियों को भी वैक्सीन लगाई गई। यह वैक्सीन खिलाड़ी और एथलीट्स को उन्हीं के शहर में लगाई गई। टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री मार्च में ही सीनियर सिटिजन होने के नाते पहला डोज लगवा चुके हैं।
IPL 2021 सीजन कोरोना के कारण बीच में ही सस्पेंड कर दिया गया। धवन लीग में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि वैक्सीन लगवा ली है। हमारे फ्रंट लाइन वॉरियर्स की लगन और समर्पण का आभार कभी नहीं चुका पाएंगे। कृप्या मौका मिले तो जल्द वैक्सीन लगवाएं और इसमें किसी प्रकार से हिचकने की जरूरत नहीं है। यह हमें कोरोनावायरस से लड़ने में मदद करेगी।
दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर शिखर धवन ने IPL 2021 सीजन में अब तक सबसे ज्यादा 380 रन बनाए। ऑरेंज कैप भी उनके ही पास है।
Vaccinated ✅ Can’t thank all our frontline warriors enough for their sacrifices and dedication. Please do not hesitate and get yourself vaccinated as soon as possible. It’ll help us all defeat this virus. pic.twitter.com/0bqBnsaWRh
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) May 6, 2021
मनु भाकर समेत कुछ शूटर्स पिछले महीने ही डोज ले चुके
नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने कहा कि ओलिंपिक क्वालिफाई सभी शूटर्स को वैक्सीन लगवा दी गई है। कुछ को दिल्ली में और कुछ को उनके ही शहर में डोज दिया गया। पिस्टल इवेंट की मनु भाकर और राइफल इवेंट की अंजुम मौदगिल समेत टीम के कुछ शूटर्स पिछले ही महीने पहला डोज ले चुके हैं।
तीरंदाजों की महिला-पुरुष टीम को वैक्सीन लग चुकी
टोक्यो ओलिंपिक के लिए घोषित तीरंदाजी की महिला और पुरुष दोनों टीम को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं। ओलिंपिक कोटा हासिल करने वाली पुरुष टीम में अतनुदास, तरुणदीप राय और प्रवीण जाघव शामलि हैं। वहीं, महिलाओं में व्यक्तिगत कोटा हासिल करने वाली दीपिका कुमारी के अलावा अंकिता भगत और कोमोलिका बारी को टीम में शामिल किया गया है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.