कानपुर27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लखनऊ सुपर जायंट्स
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस आने वाले मैचों के भविष्य को तय करेंगी। चेन्नई के खिलाफ अपनी पहली जीत की रफ्तार को बरकरार रखने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स अपनी मौजूदा टीम में सोमवार को होने वाले मैच के लिए कोई परिवर्तन नहीं करेगा, यह बात पूर्व भारतीय अंडर 19 खिलाड़ी अरविन्द सोलंकी ने कहीं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से टीम का प्रदर्शन रहा है उसे देखते हुए ऐसा लगता है टीम में कोई बड़ा परिवर्तन करने की जरूरत नही है।
केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक
नई एंट्री होती है तो हैदराबाद के खिलाफ जीत में आसानी…
अरविन्द ने आगे कहा, सोमवार को लखनऊ का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। यह लखनऊ के लिए अहम मुकाबला होने वाला है। बीते एक सप्ताह के भीतर खेले गए मुकाबलों में उसने दो में से एक को जीतकर अपना प्रभाव दिखा दिया है। उसने मुकाबला इतनी बड़ी टीम के खिलाफ जीतने का रिकार्ड बनाया जो कई बार चैम्पियन रह चुकी है। अब उसे अपना मुकाबला हैदराबाद के खिलाफ खेलना है। इसलिए परिवर्तन होना मुश्किल है। यहां सबसे खास बात यह है कि अगर टीम में किसी नए बॉलर की एंट्री कप्तान करते है तो हैदराबाद के खिलाफ यह जीत दिलाने में और कारगर साबित होने वाला है।
सनराइजर्स हैदराबाद पहला मैच हरने के बाद यह मैच जीतने के लिए उतरेगी
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी अहम है मुकाबला…
सनराइजर्स सोमवार के मैच को जीतने के लिए जान लगा देगी। यह मुकाबला जीतना उनके लिए भी अहम होगा। क्योंकि अब तक इस टीम ने सिर्फ एक मैच राजस्थान रॉयल के खिलाफ खेला था। जिसमे टीम को हार का सामना करना पड़ा था। उनकी बैटिंग लाइन अप की शुरुआत केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरण, अब्दुल समद जैसा है। वहीँ उनकी पिछले मैच की गेंदबाजी की बात करे तो अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने तो पिछले मैच में किफायती गेंदबाजी की लेकिन अन्य गेंदबाज जैसे, उमरान मलिक, रोमारियो शेफर्ड, टी नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर अच्छे गेंदबाज काफी महंगे साबित।
आवेश खान
लखनऊ की गेंदबाजी है पूरे फॉर्म में…
लखनऊ के तेज गेंदबाजों में आवेश खान व एंड्रयू टाई के साथ मोहसिन भी अपने फार्म में हैं। तो डगआउट में अंकित राजपूत व जेसन होल्डर भी कड़े अभ्यास में जुटे हुए हैं। वहीं स्पिनर का सारा दारोमदार रवि बिश्नोई अपने कन्धों पर लिए हुए हैं। जबकि ऑलराउंडर में कृणाल पांड्या ने अभी तक के दो मैचों में अपनी लय बरकरार रखी हैं। आयुष बडोनी की बात करे तो वह इस टीम का उभरता हुआ खिलाड़ी साबित हो रहे है। दोनों ही मैचों में उसने अभी तक बल्ले से कमाल दिखाया है, लेकिन इस बार उसे केएल राहुल गेंदबाजी का भी मौका दे सकते है।
आयुष बडोनी और इविन लुईस
बल्लेबाजी का क्रम है काफी मजबूत…
लखनऊ टीम के बल्लेबाजों में इविन लुईस,केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक और मनीष पांडेय किसी भी विरोधी टीम के गेंदबाजों को मारने के लिए किसी प्रकार की हिचक नहीं दिखा रहे। अब तो आईपीएल देखने वालों की हॉट फेवरेट टीम भी लखनऊ सुपर जायंट्स बनती ही जा रही है। चेन्नई सुपर किंग्स जैसी शक्तिशाली टीम से मैच जीतकर लखनऊ टीम आत्मविश्वास से लबरेज दिखायी दे रही है। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अगर इसी लय के साथ हैदराबाद के खिलाफ मैच खेली तो उसे जीत से महरूम नहीं किया जा सकेगा।
प्लेऑफ से कम में जाकर नहीं रुकेगी…
क्रिकेट के जानकर और पूर्व रणजी खिलाड़ी यूपी क्रिकेट टीम रत्नेश मिश्रा ने लखनऊ की टीम की तारीफ करते हुए कहा की, लखनऊ की बहुत ही संतुलित टीम है। अगर वह जीत की लय को बरकरार रखने में कामयाब रही तो वह प्लेऑफ से कम में जाकर नहीं रुकेगी। यह प्रदेश के लिए गौरव की बात होगी।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.