दिल्ली6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चेन्नई और राजस्थान मैच के दौरान डिजिटल पर 2.2 करोड़ व्यूअरशिप रहा। इस मैच में आखिरी ओवर तक धोनी क्रीज पर थे।
करीब 3 साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके महेंद्र सिंह धोनी की कुल संपत्ति (1,022 करोड़ रु.) 2020 के बाद पहली बार विराट कोहली (998 करोड़ रु.) से ज्यादा हो गई है। टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड चैंपियन, वनडे वर्ल्डकप चैंपियन और 4 बार चेन्नई को आईपीएल चैंपियन बनाने वाले 41 वर्षीय धोनी का क्रेज अब भी वैसा ही है।
यही वजह है कि मौजूद आईपीएल में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अब तक की सबसे ज्यादा व्यूअरशिप (2.4 करोड़) उस वक्त दर्ज की गई, जब धोनी बेंगलुरू के होम ग्राउंड (चिन्नास्वामी स्टेडियम) पर बेंगलुरू के ही खिलाफ क्रीज पर थे। यही नहीं, डिजिटल पर दूसरी सबसे बड़ी व्यूअरशिप (2.2 करोड़) भी तभी आई, जब धोनी राजस्थान के खिलाफ क्रीज पर थे। कोलकाता हो या जयपुर, हर जगह दर्शकदीर्घा में पीली जर्सी पहने धोनी के फैंस सबसे ज्यादा दिखे।
संपत्ति… तीन साल के बाद कोहली को पीछे छोड़ ऐसे आगे बढ़े धोनी
आईपीएल; आज 1000 मैच पूरे करने वाली पहली क्रिकेट लीग बन जाएगी
आईपीएल में कुल 998 मैच हो चुके हैं। रविवार को 2 मैचों के साथ 1000 हो जाएंगे। बिग बैश (552 मैच), पीएसएल (252), सीपीएल (357) जैसी लीग आसपास भी नहीं हैं।
- धाेनी का कार्स24, स्पोर्ट्स स्टार्टअप रन एडम, कंटेंट प्लेटफॉर्म रिगी और खाताबुक एप जैसी जगह निवेश।
- कोहली का मुंबई, द. अमेरिका में रेस्त्रां है। रेज कॉफी और गो डिजिट इंश्योरेंस आदि में निवेश।
खेल… आईपीएल में टीम, बोर्ड और स्पॉन्सर ऐसे करते हैं कमाई
- स्पॉन्सरशिप : 50% हिस्सा बीसीसीआई और 50% आईपीएल की टीमों को दिया जाता है।
- टीम स्पॉन्सर्स : 100% राशि अलग-अलग आईपीएल टीमों के खाते में जमा हो जाती है।
- टिकट बिक्री : 80% हिस्सा टीमें, 10% बीसीसीआई और 10% स्पॉन्सर्स रखते हैं।
- मीडिया राइट्स : 50% बीसीसीआई और 50% हिस्सा आईपीएल टीमों को मिलता है।
- विज्ञापन राजस्व : 80% हिस्सा टीमें, 10% बीसीसीआई और 10% टीम स्पॉन्सर्स लेते हैं।
- फ्रेंचाइज नीलामी : लीग में आने वाली नई टीम पूरी राशि बीसीसीआई को सुपुर्द करती है।
- प्राइज मनी : 50% टीम मालिक को व 50% विजेता टीम के खिलाड़ियों को दी जाती है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.