उदयपुर25 मिनट पहले
इंडियन क्रिकेट टीम (टी-20) के कैप्टन हार्दिक पंड्या अपनी वाइफ नताशा संग दो धर्मों के रीति-रिवाज से शादी कर रहे हैं। राजस्थान की लेकसिटी उदयपुर में हो रही इस डेस्टिनेशन वेडिंग में मंगलवार को क्रिश्चियन धर्म के तहत दोनों ने कसमें लेकर शादी की।
वहीं, आज दोनों हिंदू धर्म के अनुसार सात फेरे लेंगे। इस शादी में शामिल होने बुधवार को मुकेश अंबानी के बेटे आकाश पत्नी श्लोका के साथ पहुंचे हैं।
दरअसल, हार्दिक आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस का लंबे समय तक हिस्सा रहे हैं। इसलिए आकाश अंबानी अपनी वाइफ के साथ शादी में शामिल होने पहुंचे हैं।
इससे पहले इस कपल ने करीब दो साल पहले कोर्ट मैरिज की थी और इनका दो साल का बेटा भी है। पंड्या की वेडिंग में शामिल होने के लिए क्रिकेट वर्ल्ड के बड़े सितारे और बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी पहुंचे हैं। मंगलवार को उदयसागर के होटल रैफल्स में हुई वेडिंग में हार्दिक ब्लैक सूट और नताशा व्हाइट गाउन में नजर आईं। दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़कर वेन्यू में पहुंचे।
हार्दिक और नताशा की शादी के लिए काफी समय से यहां तैयारियां चल रही हैं। कपल की फैमिली भी यहां मौजूद है।
शादी के बाद दोनों डांस करते हुए स्टेज तक पहुंचे। इसके बाद देर रात तक चली पार्टी में गेस्ट ने खूब एंजॉय किया। इस वेडिंग का आज वीडियो भी सामने आया है। इसमें हार्दिक और नताशा वाइन की बॉटल खोलकर सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं।
आज फेरे लेगा कपल
हार्दिक-नताशा की रॉयल वेडिंग का आज तीसरा दिन है। आज कपल हिंदू रीति-रिवाज से शादी करेगा। आज भी कई स्टार गेस्ट इस वेडिंग में शामिल होंगे। इनमें धोनी का नाम सबसे ऊपर है। हालांकि मंगलवार को पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी रैफल्स होटल में नहीं ठहरे हैं।
रॉयल वेडिंग का हिस्सा बनने के लिए इंडियन क्रिकेटर दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, ईशान किशन, पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा, एक्टर जय भानुशाली, उद्धव ठाकरे के बेटे तेजस भी उदयपुर पहुंचे हैं। केजीएफ फिल्म के स्टार एक्टर यश भी शादी में पहुंचे हैं।
हार्दिक-नताशा दोनों को पार्टी का काफी शौक है। मंगलवार को भी वेडिंग के बाद हुई पार्टी में कपल कई घंटे तक डांस करता दिखा।
पंड्या ब्रदर्स ने जमकर किया डांस
होटल रैफल्स में शादी का जश्न देर रात का चला। इसमें हार्दिक पंड्या और उनके भाई क्रुनाल पंड्या ने खूब डांस किया। वेडिंग के दौरान भी हार्दिक जमकर थिरकते नजर आए। पंड्या ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की एक फोटो भी शेयर की है।
डीजे वाला बाबू से फेमस हुई थीं नताशा
नताशा स्टेनकोविक का जन्म 4 मार्च 1992 को सर्बिया में हुआ था। उनकी बॉलीवुड में पहली फिल्म सत्याग्रह थी। इसके अलावा वो बिग बॉस-8 और नच बलिए-9 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं। बादशाह के गाने डीजे वाले बाबू से उन्हें ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी।
हार्दिक पंड्या की बात की जाए तो उन्होंने 2016 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। हार्दिक टीम के स्टार ऑलराउंडर हैं और अपने खेल से टीम को कई मैच भी जिताए हैं। उन्हें टीम इंडिया के अगले कप्तान के तौर पर भी देखा जा रहा है।
हार्दिक के भाई क्रुणाल पंड्या ने भाई की शादी के मौके पर अपनी वाइफ से प्यार का इजहार किया।
क्रुणाल पंड्या ने भी अपनी पत्नी के लिए सोशल मीडिया पर फूलों के बुके वाली एक फोटो शेयर की है जिसमें लिखा है “डियरेस्ट पंखुरी- हैप्पी वैलेंटाइन डे, लव यू”। वहीं, एक्टर जय भानुशाली ने भी सोशल मीडिया पर लिखा है कि “वर्किंग वैलेंटाइन डे शो टाइम उदयपुर”।
वहीं, इंडियन क्रिकेटर ईशान किशान ने भी अपना एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है “हार्दिक पंड्या वेड्स नाइट”।
हार्दिक के अधिकतर टीममेट इस शादी में शामिल हो रहे हैं। ईशान किशन भी सोमवार को ही यहां पहुंच गए थे।
फेमस क्रिकेट कमेंटेटर जतिन सप्रू (बीच में) भी शादी में शामिल हुए।
सिंगर सलीम मर्चेंट भी शादी में शामिल होने बुधवार को उदयपुर पहुंचे।
हार्दिक और नताशा वेडिंग ड्रेसेज में काफी खूबसूरत लग रहे थे। सोशल मीडिया पर भी कपल काे काफी प्यार मिल रहा है।
क्रिश्चियन वेडिंग के दौरान नताशा और हार्दिक व्हाइट और ब्लैक कॉम्बिनेशन में नजर आए।
हार्दिक और नताशा का दो साल का बेटा अगस्तया भी शादी में शामिल हुआ।
दोनों ने शादी से पहले उदयपुर में ही प्री-वेडिंग शूट भी करवाया।
शादी के दौरान ब्राइड मेड्स (दुल्हन की सहेलियां) गुलाबी रंग की थीम में दिखीं। वहीं, बेस्ट मैन (दूल्हे के दोस्त) काले रंग की थीम में दिखे।
ये भी पढ़ें
हार्दिक-नताशा ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से की शादी:उदयपुर में लेक के बीच खाई कस्में, कल लेंगे फेरे; देखें- कौन हैं स्टार गेस्ट
इंडियन क्रिकेट टीम (टी-20) के कैप्टन हार्दिक पंड्या उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहे हैं। हिंदू-क्रिश्चियन रीति-रिवाज से हो रही शादी में क्रिकेट और बॉलीवुड के स्टार्स पहुंचे रहे हैं।
तीन दिन चलने वाले फंक्शन में कपल मंगलवार को क्रिश्चियन रीति रिवाज के साथ दोनों ने शादी की कसमें खाईं। बुधवार को हिंदू धर्म के अनुसार शादी करेंगे। (पूरी खबर पढ़ें)
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.