Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
वैक्सीन लगवाने के दौरान स्मृति मंधाना। दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह वैक्सीन का पहला डोज लेते हुए।
भारतीय क्रिकेटर्स ने भी कोरोना के खिलाफ जंग छेड़ दी है। भारतीय वुमन्स टीम की ओपनर स्मृति मंधाना, मेन्स टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, दिनेश कार्तिक, दीपक चाहर और सिद्धार्थ कौल ने मंगलवार को वैक्सीन लगवाई। इसके साथ ही इन्होंने फैन्स से सुरक्षित रहने और वैक्सीनेशन करवाने की भी अपील की। इससे पहले सोमवार को विराट कोहली, उमेश यादव, ईशांत शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने भी वैक्सीन लगवाई थी।
मंधाना टीका लगवाने वाली पहली महिला प्लेयर
मंधाना टीका लगवाने वाली वुमन्स क्रिकेट टीम की पहली प्लेयर हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी। साथ ही लोगों से भी वैक्सीन लगवाने की अपील की। भारतीय मेन्स टीम के साथ-साथ वुमन्स टीम भी इंग्लैंड का दौरा करेगी। वुमन्स टीम इंग्लैंड में 16 जून से 15 जुलाई के बीच 1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 खेलेगी। मंधाना भी इस टीम का हिस्सा हैं। इसके बाद वह द हंड्रेड टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेंगी। यह टूर्नामेंट 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा।
बुमराह ने इंग्लैंड टूर से पहले टीका लगवाया
वहीं, भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह ने पहला डोज लिया। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि मैंने वैक्सीन ले ली है। आप सभी लोग सुरक्षित रहें। वे इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम में से वैक्सीन लेने वाले छठे खिलाड़ी हैं। टीम 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी और वहां 18 से 22 जून के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथैम्प्टन में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलेगी। इसके बाद टीम इंडिया को करीब डेढ़ महीने UK में गुजारना है। 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी।
दिनेश कार्तिक ने भी लगवाई वैक्सीन
कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने भी वैक्सीन की पहली खुराक ली। कार्तिक ने सोशल मीडिया पर तस्वीर भी शेयर की। कार्तिक की टीम से IPL में 5 खिलाड़ी पॉजिटिव मिले थे। इसमें नीतीश राणा, संदीप वॉरियर, वरुण चक्रवर्ती, टिम सीफर्ट और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं। इसके बाद IPL सस्पेंड कर दिया गया।
बोर्ड ने सिर्फ कोवीशील्ड लगाने का निर्देश दिया
बोर्ड ने इंग्लैंड टूर पर जाने वाले खिलाड़ियों से सिर्फ कोवीशील्ड वैक्सीन का पहला डोज लेने का ही निर्देश दिया है। बोर्ड वैक्सीन के दूसरे डोज के लिए इंग्लैंड से संपर्क में है। दरअसल, इंग्लैंड में एस्ट्रेजेनेका वैक्सीन उपलब्ध है, जो कि कोवीशील्ड का वर्जन है। बोर्ड चाहता है कि इंग्लैंड दौरे पर खिलाड़ियों को दूसरे डोज में एस्ट्रेजेनेका उपलब्ध कराया जाए। बोर्ड ने यह भी कहा है कि अगर किसी के शहर में वैक्सीन उपलब्ध नहीं है तो वो उनसे कहा सकता है। बोर्ड उनके लिए वैक्सीन उपलब्ध कराएगा।
Got my first dose of COVID vaccine ???? today. I urge you all to get vaccinated as soon as possible. And a big thanks to our police, doctors and all the frontline staff for taking care of us. I hope we recover soon from this COVID pandemic ????????#COVID19Vaccination #CoronaVaccine pic.twitter.com/84pjS2UWh2
— Deepak chahar ???????? (@deepak_chahar9) May 10, 2021
दीपक चाहर ने फ्रंटलाइन वर्कर्स को थैंक यू कहा
चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और सनराइजर्स हैदराबाद के सिद्धार्थ कौल ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। इन दोनों सोशल मीडिया पर तस्वीर भी शेयर की। दीपक ने लिखा- पहला डोज लिया। मैं आप सभी फैंस से रिक्वेस्ट करता हूं कि जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं। हमारी पुलिस, डॉक्टर्स और सभी फ्रंटलाइन स्टाफ को थैंक यू। उन्होंने हमारा काफी ख्याल रखा। मुझे उम्मीद है कि हमारा देश जल्द कोरोना से मुक्त होगा।
नॉर्मल लाइफ चाहते हैं तो टीका लगवाएं
वहीं, सिद्धार्थ ने लिखा- कोरोना के खिलाफ जंग जीतने का इकलौत तरीका वैक्सीनेशन है। मैंने अपना पहला डोज ले लिया है। आप सब भी इसमें देरी न करें। हम सब नॉर्मल लाइफ चाहते हैं और उसके लिए टीकाकरण जरूरी है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.