- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- Virat Kohli And Anushka Sharma Donate Rs 2 Crore In COVID 19 Fight; Started Fundraising Campaign #InThisTogether On The Crowd funding Platform Ketto
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अनुष्का और विराट ने सोशल मीडिया के जरिए फंड रेजिंग कैम्पेन की घोषणा की। इसके जरिए कोरोना से जंग के लिए ये दोनों 7 करोड़ रुपए जुटाएंगे।
टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली और उनकी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा कोविड-19 से जंग में लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने इसके लिए एक फंड रेजिंग कैम्पेन की शुरुआत की। इस कैम्पेन के जरिए विराट और अनुष्का क्राउड फंडिंग की मदद से 7 करोड़ रुपए जुटाएंगे। इसका इस्तेमाल कोरोना से जूझ रहे जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए किया जाएगा। विराट और अनुष्का ने खुद इसमें 2 करोड़ रुपए दान किए हैं। इस कैम्पेन का नाम ”इन दिस टुगेदर” (In This Together) रखा गया है।
ऑक्सीजन और मेडिकल इक्विपमेंट्स के लिए होगा इस्तेमाल
विराट और अनुष्का ने सोशल मीडिया के जरिए इस कैम्पेन की जानकारी दी। इस फंड रेजिंग कैंपेन को क्राउड फंडिंग प्लेटफॉर्म किट्टो के जरिए लाया गया है। इसे 7 दिनों तक चलाया जाएगा। इसके बाद जमा राशि को ACT ग्रांट्स को सौंपा जाएगा। इसके बाद इस राशि का इस्तेमाल जरूरतमंदों को ऑक्सीजन, मेडिकल इक्विपमेंट और मैन-पावर और वैक्सीनेशन फैसिलिटी पहुंचाने के लिए किया जाएगा।
As our country battles the second wave of Covid-19, and our healthcare systems are facing extreme challenges, it breaks my heart to see our people suffering.
So, Virat and I have initiated a campaign #InThisTogether, with Ketto, to raise funds for Covid-19 relief. pic.twitter.com/q71BR7VtKc
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) May 7, 2021
”इस देश को फिलहाल हम सबकी मदद की जरूरत है”
विराट ने कहा कि हमारा देश फिलहाल बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहा है। हमें इसमें एकजुट होने और आसपास के लोगों की जान बचाने की जरूरत है। मैं और अनुष्का पिछले साल से अब तक लोगों को असहाय देखकर और जान गंवाते देखकर दुखी और परेशान हैं। हमने इसी वजह से कैम्पेन शुरू किया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचा सकें। कोरोना से जंग में लोगों को हिम्मत दे सकें। इस देश को हम सबकी जरूरत है।
”कोरोना के खिलाफ जंग में पूरा देश एकसाथ है”
विराट ने कहा कि हम इस फंड रेजिंग कैम्पेन को इस विश्वास के साथ शुरू कर रहे हैं कि जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंच सकेगी। हमें उम्मीद है कि लोग इस कैम्पेन में हमारा और उन जरूरतमंद लोगों का साथ देंगे। हम इस कोरोना काल में एक साथ हैं (वी आर इन दिस टुगेदर)। हम जरूर कोरोना को हराने में कामयाब होंगे।
”मुश्किल समय में हेल्थ केयर सिस्टम को जूझते देखना कठिन”
वहीं, अनुष्का ने कहा कि लोगों को दर्द में देखना कठिन है। उन्होंने कहा कि केस लोड में यहां के हेल्थ केयर सिस्टम को जूझता देख दुख होता है। हमें उम्मीद है कि इस फंड से कोरोना के खिलाफ जंग में हमारे हेल्थ केयर सिस्टम को जरूर मदद मिलेगी। वहीं, ACT ग्रांट्स के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि विराट और अनुष्का जैसे लोगों की वजह से इस मुश्किल समय में फंड रेजिंग कैम्पेन से लोगों को मदद मिलेगी। हम कोरोना के खिलाफ मिशन में इन दोनों का साथ पाकर खुश हैं और शुक्रगुज़ार हैं। इस जरूरतमंद लोगों को जरूर मदद मिलेगी।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.