कोलकाताएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPLके 15वें सीजन में उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स बेशक फाइनल तक सफर तय नहीं कर सकी, पर कप्तान केएल राहुल जरूर अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कराने में सफल हुए हैं। राहुल चार सीजन में 600 प्लस रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
बुधवार को प्ले ऑफ के खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ को बेंगलुरु के हाथों 14 रन से हार सामना करना पड़ा। इसके साथ ही लखनऊ का पहले सीजन में ही खिताब पर कब्जा करने का सपना खत्म हो गया। वहीं इस मैच में कप्तान राहुल ने 58 गेंदों पर 79 रन की पारी खेल कर इस सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने 15 मैचों में 2 शतकों के साथ 616 रन बनाए। उनका औसत 51.33 का रहा, जबकि स्ट्राइक रेट 135.38 है।
इससे पहले उन्होंने 2021 मे 62.60 की औसत से 626 रन बनाए थे। इसमें 6 हाफ सेंचुरी शामिल थीं। वहीं स्ट्राइक रेट 138.80 का रहा। 2020 में भी उन्होंने 600 से ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने इस सीजन के 14 मैचों में 55.83 की औसत से 670 रन बनाए थे, जो उनके IPLकरियर में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन भी हैं। उनका स्ट्राइक रेट 129.34 था। इस सीजन में एक शतक भी शामिल रहा। 2018 में उन्होंने 14 मैचों 54.91 की औसत से 659 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 158.41 रन रहा। 2019 में 7 रन से 600 रन पूरा नहीं कर सके। इस सीजन में 14 मैचों में 53.90 की औसत से 593 रन बनाए। अगर इसे जोड़ दिया जाए, तो IPLमें लगातार 5 साल तक 590 रन से ज्यादा रन बनाने वाले भी पहले बल्लेबाज हैं।
क्रिस गेल और वॉर्नर ने बनाए हैं, तीन सीजन में 600 से ज्यादा रन
राहुल के बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने IPLके 3-3 सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाए हैं। गेल ने लगातार तीन सीजनों 2011, 2012 और 2013 में 600 से ज्यादा रन बनाए हैं। गेल ने 2013 में 16 मैचों में 59 की औसत से 708 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 156.29 था। वहीं 2012 में 15 मैचों में उन्होंने 61 की औसत से 733 रन बनाए। यह उनके IPLकरियर के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन भी हैं। उन्होंने इस सीजन में अपनी पारी में एक सेंचुरी और 7 हाफ सेंचुरी भी जड़ीं। उनका स्ट्राइक रेट 160.74 का रहा। वहीं 2011 में भी 12 मैचों में 67.55 की औसत से 608 रन बनाए। जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट 183.13 था।
वॉर्नर ने 2017 से- 2019 तक लगातार 600 से ज्यादा रन बनाए। 2019 में उन्होंने 12 मैचों में 69.20 की औसत से 692 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 1 शतक और 8 अर्धशतक भी जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 143.86 रहा। वहीं 2017 में भी उन्होंने 14 मैचों में 58.27 की औसत से 641 रन बनाए। जिसमें 1 सेंचुरी और 4 हाफ सेंचुरी शामिल रहीं। उनका स्ट्राइक रेट 141.81 रहा। 2016 में 17 मैचों में 60.57 की औसत से 848 रन बनाए। जिसमें 9 अर्धशतक भी जड़े थे। यह उनके IPLकरियर के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन भी हैं। उन्होंने 151.42 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।
केएल राहुल लगातार 5 बार 500 से ज्यादा रन बनाए
केएल राहुल लगातार 5 पांचों से हर सीजन में 590 से ज्यादा रन बना रहे हैं। पर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में असफल रहे हें। लखनऊ के कप्तान से पहले वह पंजाब किंग्स के कप्तान थे। वे 2018 से 2021 तक पंजाब के लिए खेले। हर साल 590 से ज्यादा रन बनाए, पर पंजाब किंग्स एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंच पाई।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.