- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs South Africa, 1st ODI Moments: Sanju Samson Kuldeep Yadav Babar Azam Shardul Thakur
लखनऊ7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुरुवार को लखनऊ में तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मुकाबला खेला गया। शुरुआत में लगातार बारिश के कारण ऐसा लगा मैच नहीं हो पाएगा, लेकिन देर ही सही मुकाबला शुरू हुआ। 50 की जगह 40-40 ओवर का मैच खेला गया।
टीम इंडिया को 9 रन से हार तो मिली, लेकिन शिखर धवन की कप्तानी वाली युवा टीम ने जीत के लिए आखिरी बॉल तक संघर्ष किया। इस मैच में कई शानदार मौके आए जिसे देख मैच का रोमांच काफी बढ़ गया था। चलिए ऐसे ही टॉप मोमेंट्स से आपको रुबरू कराते हैं।
5. मलान को मिले दो जीवनदान
साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज यानेमन मलान ने मैच में 42 गेंदों पर 22 रन बनाए, लेकिन इन 22 रनों के लिए इस खिलाड़ी ने काफी संघर्ष किया। उन्हें दो बड़े जीवनदान मिले। पहला तो मैच के पहले ही ओवर में LBW होने से बचे, तो नौवें ओवर में शुभमन गिल ने उनका आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया।
- अफ्रीकी पारी के दौरान भारत की ओर से पहला ओवर मोहम्मद सिराज ने किया। ओवर की दूसरी गेंद मलान को समझ ही नहीं आई, गेंद इनस्विंगर थी और उनके पैर पर लगी। फील्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया। जिसके बाद भारत की ओर से DRS लिया गया। थर्ड अंपायर ने इसे अंपायर कॉल दिया। जिसके कारण मलान बच गए।
- वहीं, नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर मलान का आसान कैच शुभमन गिल ने छोड़ दिया। शार्दूल ठाकुर ने मलान को ऑफ साइड में गेंद डाली। गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और फर्स्ट स्लिप में खड़े शुभमन गिल के पास गई, लेकिन उन्होंने आसान कैच छोड़ दिया।
4. कुलदीप ने मार्करम का विकेट लिया, लोगों को 2019 वर्ल्ड कप की याद आई
कुलदीप ने 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर मार्करम को लेग स्पिन पर आउट कर पवेलियन की राह दिखाई।
अफ्रीकी पारी के दौरान कुलदीप यादव ने एडेन मार्करम को अपने स्पिन की जाल में फंसा कर उन्हें बोल्ड किया। जिस तरह से उन्होंने मार्करम को आउट किया, लोगों को 2019 वर्ल्ड कप याद आ गया। उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भी कुछ इसी तरह से बोल्ड किया था।
अफ्रीका ने 15वें ओवर तक 2 विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाए थे। क्विंटन डिकॉक एक तरफ मोर्चा संभाले हुए थे तो दूसरी तरफ 12.1 ओवर में यानेमन मलान और 14.6 ओवर में टेंबा बाउमा पवेलियन लौट चुके थे।
कप्तान शिखर धवन ने अगले ओवर में कुलदीप यादव को जिम्मेदारी दी। उन्होंने ओवर की पहली गेंद क्विंटन डिकॉक को फेंकी। डिकॉक एक रन लेकर नॉन स्ट्राइक पर चले गए। उसके बाद स्ट्राइक पर आए मार्करम कुलदीप की गेंदों को समझ ही नहीं पा रहे थे। कभी गुगली तो कभी फुलर फेंकर उन्हें परेशान किया। फिर ओवर की आखिरी गेंद उन्होंने लेग स्पिन डाल दी। मगर इस बार लेंथ आगे रखी। गेंद अंदर की ओर आई। बैट-पैड के बीच थोड़ा सा गैप था। गेंद अंदर घुसी और स्टंप उखाड़ ले गई।
2019 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भी उन्होंने बाबर आजम को ऐसे ही आउट किया था। भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान तब लक्ष्य का पीछा कर रही थी। कुलदीप ने 24वें ओवर की आखिरी गेंद बाबर आजम को 78 किमी/घंटा की रफ्तार से फेंकी थी। जिसे खेलने के लिए बाबर आजम आगे बढ़े, लेकिन बॉल टर्न लेते हुए बैट और पैड के बीच में विकेटों में जा घुसी थी।
2019 के वनडे वर्ल्ड कप में कुलदीप यादव ने बाबर आजम को कुछ ऐसे ही आउट किया था।
3. शार्दूल ठाकुर की शानदार इनस्विंगर पर आउट हुए कप्तान बाउमा
शार्दूल ठाकुर ने 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर टेंबा बाउमा को आउट किया।
लॉर्ड शार्दूल ने पहले वनडे में अपनी शानदार गेंदबाजी से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने एक खतरनाक इनस्विंगर पर साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बाउमा को क्लीन बोल्ड किया। अफ्रीकी पारी के 15वें ओवर की आखिरी गेंद शार्दूल ठाकुर ने ऑफ स्टंप लाइन पर फेंकी। गेंद टपा खाकर अंदर की ओर आई और बाउमा बॉल को समझ ही नहीं पाए। गेंद उनके पैर और बल्ले के बीच गैप के बाद सीधे विकेट पर लगी और वो बोल्ड हो गए। बाउमा ने 12 गेंदों का सामना कर केवल 8 रन बनाए। ‘
2. कुलदीप ने डेविड मिलर को खरी-खोटी सुनाई
कुलदीप यादव ने चौका खाने के बाद डेविड मिलर को कुछ कहते हुए नजर आए।
अफ्रीकी पारी का 24वां ओवर कुलदीप यादव कर रहे थे। इस ओवर की पहली गेंद पर मिलर ने स्वीप शॅाट के जरिए चौका जड़ दिया। वहीं, दूसरी गेंद पर उन्होंने शॉट खेलकर जब 2 रन लेने के लिए नॉन स्ट्राइक एंड पर गए तो कुलदीप उन्हें स्लेज करने लगे। वो बार-बार उनको कुछ कह रहे थे। जिससे उनका ध्यान भंग हो और वो उल्टा-सीधा शॉट मारकर आउट हो जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। मिलर ने 75 रन की शानदार पारी खेली। इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
1. आखिरी ओवर का रोमांच
मैच में भारत को जीत के लिए आखिरी 6 गेंदों पर 30 रन की जरूरत थी। अफ्रीका की ओर से मैच का आखिरी ओवर तबरेज शम्सी कर रहे थे। वहीं, स्ट्राइक पर संजू सैमसन थे।
- ओवर की पहली गेंद शम्सी ने वाइड फेंकी।
- अगली गेंद पर सैमसन ने जोरदार छक्का लगाया।
- इसके बाद दूसरी गेंद को सैमसन ने चार रन के लिए बाउंड्री के पार भेज दिया।
- तीसरी गेंद पर सैमसन ने फिर से चौका जड़ा तो ऐसा लगा सैमसन कमाल करने वाले हैं।
- लेकिन, चौथी गेंद पर वह रन लेने से चूक गए।
- पांचवीं गेंद पर उन्होंने फिर चौका जड़ा, लेकिन अब मैच में भारत के लिए कुछ नहीं बचा था।
- आखिरी गेंद पर उन्होंने 1 रन बनाया। इस तरह इस ओवर में भारत ने 20 रन बनाए।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.