- Hindi News
- Tech auto
- Kia Carens Three row SUV Officially Revealed In Global Unveil For Indian Market
नई दिल्ली23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
किया इंडिया ने इंडियन मार्केट में किआ कारेन्स SUV की पहली झलक दिखाई है। यह सेल्टोस, कार्निवल और सॉनेट के बाद कंपनी का 4 मॉडल है। कंपनी का दावा है कि उसकी ये SUV मार्केट में रिक्रिएशनल व्हीकल का नया सेगमेंट बनाएगी। कंपनी ने इस कार को कई फीचर्स से लोडेड बनाया है, साथ ही इंडियन मार्केट में ये उसकी पहली 3-रो वाली 7-सीटर कार होगी। इसे ‘बोल्ड फॉर नेचर, ‘जॉय फॉर रीजन’, ‘पावर टू प्रोग्रेस’, ‘टेक्नोलॉजी फॉर लाइफ’ और ‘टेंशन फॉर सेरेनिटी’ जैसी थीम पर डिजाइन किया गया है।
किआ कैरेंस टू-टोन इंटीरियर कलर के साथ आएगी। अभी कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन इम्पीरियल ब्लू, मॉस ब्राउन और स्पार्कलिंग और सिल्वर के साथ बाजार में उतारा है। लेकिन भविष्य में कंपनी इसे कई और कलर ऑप्शन के साथ लाने वाली है।
क्यों रखा नाम ‘किआ कारेन्स’
कंपनी ने इस SUV का नाम किआ कारेन्स रखने के पीछे की वजह भी बताई। कंपनी का कहना है कि ये ‘कार’ और ‘रेनेसां’ (Renaissance) जैसे दो शब्दों से मिलकर बना है और कंपनी को भरोसा है कि फीचरों से भरपूर ये कार इंडियन मार्केट में एक नया अध्याय शुरू करेगी।
सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग मिलेंगे
किआ कारेन्स में सेफ्टी का स्पेशल ध्यानकार में 6 एयरबैग हैं जो इसे देश की सबसे सुरक्षित कार बनाते हैं। इसके अलावा इसमें फीचर्स के तौर पर 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, नेक्स्ट जनरेशन कनेक्टेड फीचर्स, 64 कलर की एंबियंस लाइटिंग, बास के 8 स्पीकर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, मल्टी ड्राइव मोड, स्काईलाइट सनरूफ भी मिलेंगे।
किआ कारेन्स की एक्सपेक्टेड कीमत
किआ इंडिया ने अभी किआ कारेन्स का वर्ल्ड प्रीमियर किया है, लेकिन अगले साल की शुरुआत में इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग होने की उम्मीद है और ऑफिशियल प्राइस तभी रिलीज करेगी। हालांकि मार्केट में इसका मुकाबला महिंद्रा XUV700 और मारुति अर्टिंगा जैसी गाड़ियों से होने की उम्मीद है। वहीं इसकी एक्सपेक्टेड कीमत 15 से 20 लाख रुपए के बीच हो सकती है।
इन कारों से होगा मुकाबला
मॉडल | कीमत (एक्सशोरूम) |
हुंडई अल्काजार | 17 लाख रुपए |
टाटा सफारी | 15 लाख रुपए |
महिंद्रा XUV700 | 13 लाख रुपए |
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.